Movie prime

SIM Card Block : सरकार का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा सिम किए बंद, लोगों को दी यह चेतावनी 
 

Mobile Connection Cut : देश में जैसे जैसे डिजिटल चीजों को लेकर काम आसान बनाया जा रहा है वैसे वैसे फर्जी मामलें बढ़ते जा रहे हैं।इन फर्जी नंबरों के खिलाफ सरकार लगातार नए कदम उठाती रहती है। अब सरकार ने फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन बंद किए हैं।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
SIM Card Block : सरकार का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा सिम किए बंद, लोगों को दी यह चेतावनी 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने को अब सरकार ने कमर कस ली है।अब सरकार इनके खिलाफ सख्त कार्यवाई कर रही है।ऑनलाइन फ्रॉड में मोबाइल सिम के इस्‍तेमाल को रोकने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।टेलीकॉम(Sim card blocked) सर्विस बेहतर बनाने के लिए TRAI और DoT की तरफ से ये फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।


1 करोड़ से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक 


TRAI की तरफ से टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कहा गया था कि वह कनेक्शन को बंद और ब्लैक लिस्ट करना स्टार्ट कर दें। इसमें रोबो कॉल्स और प्री-रिकॉर्डेड कॉल्स को भी शामिल किया गया था। हाल ही के समय में साढ़े तीन लाख नंबरों को बंद कर दिया गया है। इसमें 50 एंटिटि को ब्लैकलिस्ट(Government action against cybercrime) कर दिया गया है। करीब 3।5 लाख अनवेरिफाइड एसएमएस हेडर और 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को भी ब्लॉक किया गया था। अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक किए जा चुके है।


मोबाइल हेंडसेट्स ब्लॉक 


इसके अलावा करीब 2।27 लाख मोबाइल हेंडसेट्स ब्लॉक हुए थे। नेटवर्क सर्विस को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम भी कर रही है। TRAI की तरफ से रेगुलेशन में भी सुधार किया गया है। हालांकि इसके बाद भी अभी नेटवर्क में पहचान की जा रही है। बता दें कि ये रेगुलेशन 1 (online frauds)अक्टूबर 2024 से लागू की गई थीं और 1 अप्रैल 2025 से हर महीने परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाएगी। ये पहले तिमाही पर होती थी।

न करें ये गलती


इससे बचाव के लिए आपको बता दें कि पर्सनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आप अन्य चीजों के लिए न करें। इसमें प्रमोशनल कॉल्स को भी शामिल किया गया है। आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आप टेलीकॉम कंपनियों की हिट लिस्ट में आ सकते हैं जिस वजह(SIM Card Block ) से आपका नंबर ब्लॉक तक हो सकता है।