Pension Scheme: सरकार ने इन 2.4 लाख पेंशनर्स से वापिस लिए पूरे 145 करोड़ रुपये, जानिए क्या था पूरा खेल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जब बात जनता के पैसे की आती है तो सरकार का कर्तव्य है कि वह इसे सही हाथों में पहुंचाए। लेकिन क्या हो जब पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ (national pension scheme) उन लोगों को मिलने लगे, जो इसके योग्य नहीं हैं या फिर जो इस दुनिया में ही नहीं हैं? यही सवाल पंजाब में एक बड़े सर्वेक्षण के बाद सामने आया, जिसने न केवल सरकार को हिला दिया, बल्कि आम जनता को भी चौंका दिया।
इन लाभार्थियों से हुई वसूली
पंजाब सरकार ने पेंशन योजना के तहत 2.44 लाख ऐसे लाभार्थियों से 145.73 करोड़ रुपये की वसूली की है, जो या तो इस योजना के लिए अयोग्य थे या फिर (Fraud pension recovery) जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। यह वसूली एक बड़े सर्वे के बाद की गई है, जिसने सरकार को उन लोगों की पहचान करने में मदद की, जो लाभ ले रहे थे, मगर इस योजना के लिए योग्य नहीं थे।
RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम
ऐसे हौ रही थी हेर फेर
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ। बलजीत कौर ने इस वसूली को सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता का प्रतीक बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार यह सुनिश्चित (national pension scheme benefits) करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पेंशन योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिले जो इसके वास्तविक हकदार हैं। पंजाब सरकार ने इस वित्त वर्ष (2024-25) में पेंशन योजना के तहत 33.58 लाख लाभार्थियों को कुल 2,505.52 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। इस योजना के तहत बुजुर्गों, विधवाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांगों को प्रति माह 1,500 रुपये की पेंशन दी जाती है।
इन वर्षों में हुई वसूली
सर्वे रिपोर्ट से पता चला कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान लगभग 1.23 लाख लाभार्थियों के नाम पर पेंशन जारी की गई थी, जो या तो अयोग्य थे या फिर जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनसे सरकार ने 77.91 करोड़ रुपये की वसूली की। इसी प्रकार, वित्त वर्ष 2023-24 में 1.07 लाख लाभार्थियों (pensioners latest update) को अयोग्य और मृत पाया गया, जिससे 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जबकि 2024-25 में (जुलाई 2024 तक) 14,160 लाभार्थियों से 26.59 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी
सरकार ने अपनाया कड़ा रुख
यह सर्वे और वसूली केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह सरकार की पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत है। सरकार इस पर कड़ा रुख अपनाए हुए है। पेंशन योजना जैसी योजनाएं बुजुर्गों, विधवाओं, आश्रित बच्चों और विकलांगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित (national pension scheme interest rates) करना जरूरी है कि इसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे।
पंजाब सरकार द्वारा पेंशन योजना के तहत की गई इस कार्रवाई से न केवल पेंशन योजना के वास्तविक लाभार्थियों को न्याय मिलेगा, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत होगा कि किस प्रकार ऐसी योजनाओं में अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।