Movie prime

Mukesh Ambani बांटेंगे धड़ाधड़ लोन, कंपनी के नए प्‍लान से कांप उठे बैंक

Reliance latest Loan Plan news: ज‍ियो कंपनी ने पूरे देश में अपना दबदबा बना रखा है। आपको बता दें, जिओ ने अपने फ्री सिम और डाटा प्लान के साथ मार्किट में धमाकेदार एंट्री ली थी और आज कंपनी का मार्किट (unlimited data plan) में काफी बोलबाला है। हाल ही में मुकेश अम्बानी ने एक और धांसू प्लान की शुरुआत करने का ऐलान किया है। दरअसल, अब रिलायंस कंपनी लोगों को सस्ते लोन भी (best loan offers) ऑफर करेगी। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-

 
Mukesh Ambani बांटेंगे धड़ाधड़ लोन, कंपनी के नए प्‍लान से कांप उठे बैंक

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से नई सुव‍िधा शुरू करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है। कंपनी की तरफ से क‍िये गए ऐलान के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एनबीएफसी (Mukesh Ambani new loan plan) जियो फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि वह होम लोन सर्व‍िस को शुरू करने के आख‍िरी चरण में है। इसकी बीटा टेस्‍ट‍िंग शुरू की गई है। इसके अलावा कंपनी संपत्‍त‍ि पर लोन और स‍िक्‍योर‍िटीज पर लोन जैसे अन्य प्रोडक्‍ट भी पेश करने जा रही है।

 

क्या CIBIL Score ज्यादा चेक करने से होता है डाउन? जानिये RBI का नियम

ऐसे शुरू की गई यह सुव‍िधा

 

पहली एजीएम में शेयरहोल्‍डर को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा, 'हम लोन की सुव‍िधा को शुरू करने की प्रक्र‍िया (Reliance loan plan) के अंतिम चरण में हैं, जिसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है। संपत्ति पर लोन और स‍िक्‍योर‍िटीज पर लोन जैसे अन्य प्रोडक्‍ट भी प्रोसेस में हैं।' उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंस लिमिटेड ने पहले ही बाजार में सप्‍लाई चेन फाइनेंस‍िंग (supply chain financing), म्यूचुअल फंड पर लोन और उपकरण वित्तपोषण के लिए उद्यम समाधान जैसे सुरक्षित लोन उत्पाद पेश किए हैं।

Saving Account : एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है, जानिए RBI का नियम

जानें कहां पहुंचा कंपनी का शेयर?
ज‍ियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज का शेयर शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्‍ताह में ग‍िरकर 321.75 रुपये पर बंद हआ। अप्रैल 2024 में शेयर 394.70 रुपये का ऑल टाइम हाई (Reliance loan service) टच कर चुका है। शेयर का ऑल टाइम लो 204.65 रुपये है। कंपनी को प‍िछले द‍िनों भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमुख निवेश कंपनी (CEC) के तौर पर परिचालन की मंजूरी म‍िल गई है। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 332 करोड़ रुपये का प्रॉफ‍िट दर्ज क‍िया था।

आपको बता दें सालाना बैठक से पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो पेमेंट्स के 6.8 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर की खरीद की थी। इसके बाद हिस्सेदारी बढ़कर 82.17% हो गई है। जियो फाइनेंशियल की तरफ से 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्‍यू पर इन शेयरों की खरीदारी की गई है। इससे कुल 68 करोड़ रुपये का कैश इंवेस्टमेंट हुआ है।