Indian Railway Rule : दिवाली पर कर रहे हैं यात्रा तो भूलकर भी न रखें ये सामान, वरना भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली के त्योहार पर भारी मात्रा में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से अपने घर जाते समय लोग अपने साथ काफी सारे तोहफे और सामान लेकर जाते हैं। लेकिन दिवाली के (Indian Railway rule for diwali) समय घर जाते समय भूलकर भी अपने साथ पटाखे लेकर न जाएं। दरअसल, ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने कुछ नियमों को बनाया है, जिसके मुताबिक ट्रेन में ज्वलनशील चीजों को लेकर जाने की पूरी तरह से मनाही है। इसके अलावा भी कुछ चीजों को लेकर जाने पर पाबंदी लगाई है।
पटाखे समेत इन चीजों को लेकर जाने पर लगाया बैन
आपको बता दें कि रेलवे के नए नियमों के मुताबिक आप ट्रेन यात्रा के दौरान स्टोव, गैस सिलेंडर नहीं लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही में आप पटाखे, एसिड, बदबूदार वस्तुएं, चमड़ा या गीली खाल, पैकेज में लाया गया तेल या ग्रीस, ऐसी चीजें जो टूट सकती हैं या लीक हो सकती हैं या जिससे (goods list for diwali) यात्रियों को नुकसान पहुंचा पहुंचे, ये सभी ट्रेन में ले जाना बैन लगाया है। रेलवे के नए नियमों के अनुसार यात्री ट्रेन में 20 किलो तक घी ले जा सकते हैं, लेकिन घी को टिन के डिब्बे में ठीक से पैक किया जाना चाहिए।
धारा 164 के तहत लगेगा इतना फाइन
अगर आप ट्रेन में अगर किसी भी यात्री के पास इनमें से एक भी चीज है तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है। धारा 164 के तहत यात्री को 1000 रुपये तक का जुर्माना या (kya train me Cylinders lekar ja sakty hai) तीन साल तक की जेल हो सकती है। इसके साथ ही में उन्हें कई और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।