Movie prime

Husband wife relationship : गैरमर्द से इश्क कर बैठी है पत्नी तो इन 5 तरीकों से बचा सकते हैं रिश्ता

Husband Wife Love : पति-पत्नी का रिश्ता (Husband wife relationship )भरोसे पर टिका होता है, ऐसे में अपने पार्टनर को धोखा (cheating with partner) देना किसी जुर्म से कम नहीं है। लेकिन कई बार जब व्यक्ति अपने रिश्ते में खुश ना हो या उसका पार्टनर उसकी अपेक्षाओं को पूरा ना कर सके तो वह किसी दूसरे से नजदीकियां बढ़ाने लगता है। अगर आप भी इसी तरह की किसी समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में आप पांच तरीके अपनाकर अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
 
Husband wife relationship : गैरमर्द से इश्क कर बैठी है पत्नी तो इन 5 तरीकों से बचा सकते हैं रिश्ता

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें लड़का-लड़की एक दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ निभाने का वचन देते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता (marriage tips) जिंदगी के सभी रिश्तों से खास और अनोखा होता है। शादी के बाद पति और पत्नी दोनों की ही जिम्मेदारी (Husband wife relationship ) हो जाती है कि एक दूसरे की खुशी का ध्यान दें। अब उन्हें अकेले के लिए न सोचते हुए दोनों के लिए सोचना होता है। 


शादी ब्याह का बंधन (marriage bond) एक विश्वास के धागे पर टिका होता है। दोनों में से कोई भी अगर इस नींव को पार करता है, तो इससे रिश्ता डगमगाने लगता है। यहां तक कि उनके बीच दूरियां भी आने लगती हैं। वहीं जब पत्नी को अपने रिश्ते में अकेलेपन का एहसास (Feeling lonely in relationship) होता है या फिर उसे खुशी नहीं मिल रही होती है, तो ऐसे में वो दूसरा विकल्प ढूंढने की कोशिश करती हैं। 


ऐसे में किसी अन्य व्यक्ति के प्रति लगाव (attachment to another person) होना या उनकी तरफ अट्रैक्ट होना ऐसी परिस्थिति बन सकती है। अगर आपकी पत्नी भी किसी पराए मर्द पर दिल (hot affair news) हार बैठी है या उनकी तरफ अट्रैक्ट हो रही हैं, तो ऐसी स्थिति (latest affair news) में आपको क्या करना चाहिए चलिए जानते हैं।


समय बिताएं (spend time with family)


किसी भी रिश्ते को अगर आपको लंबे समय तक बनाए रखना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप उस रिश्ते को और उस रिश्ते से बंधे पार्टनर के साथ (spend time with partner) समय बिताएं। कई बार समय न देने से रिश्ते में दूरियां (distance in relationship)आने लगती हैं। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करें।


उनकी बात सुनें


ज्यादातर रिश्ते इस वजह से भी टूटते हैं (reason for break up of relationship)क्योंकि पति अपनी पत्नी की बातों को ध्यान से नहीं सुनते हैं। अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उनकी राय नहीं लेते हैं। अगर आप भी यही गलती कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द अपनी इस गलती को सुधार लें। रात में सोने से पहले उनका दिन कैसा रहा, उन्हें कोई परेशानी (reason for break up)तो नहीं हुई आदि-आदि। इन सभी चीजों के बारे में बात करें।


बातें करें


अगर आपकी पत्नी (wife affair news) पराए मर्द पर दिल हार बैठी है, तो ऐसे में सबसे पहले उन्हें प्यार से समझाए। अगर आपको अपना रिश्ता बचाना है, तो उनसे बात करें। बात करने से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान मिल सकता है।

घूमने जाएं  (marriage life tips)


आमतौर पत्नियों की शिकायत होती है कि उनके पति उनके साथ कहीं बाहर घूमने नहीं जाते हैं। ऐसे में उन्हें जिस तरफ से इंपॉर्टेंस मिलती है, वो उस तरफ खींची चली जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि महीने में कम से कम एक या दो बार आप अपने पार्टनर (love tips)के साथ पूरा दिन बिताएं।
 

रोमांस


माना जाता है कि रोमांस से रिश्ते में प्यार (love in relationship)बना रहता है। साथ ही रिलेशनशिप मजबूत होता है। इसलिए अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल (Romantic moment with partner) बिताएं। उन्हें डेट पर लेकर जाएं। उनकी पसंद का खाना खुद बनाएं। उन्हें गिफ्ट दें। इन छोटी-छोटी चीजों से ही रिश्ते में गहराई आती है।