Relationship Tips : दिखने लगे ये संकेत तो समझ ले कि प्यार में बदल चुकी है दोस्ती
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दोस्ती का रिश्ता (friendship relationship)जिंदगी के सभी रिश्तों से खास और अनोखा होता है लेकिन यही दोस्ती कब प्यार में बदल जाए तो समझना मुश्किल हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि प्यार की शुरुआत अक्सर दोस्ती (friendship tricks)से ही होती है जो काफी हद तक सच भी है।
कभी-कभी आप किसी खास दोस्त के लिए कुछ अलग महसूस (Relationship Tips In Hindi)करते हैं, एक ऐसा एहसास जो आप किसी और के लिए महसूस नहीं करते। अगर यह एहसास आपको अंदर से बहुत खुशी देता है तो यह प्यार का संकेत हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (love tips)बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी दोस्ती प्यार में बदल गई है या नहीं। (friendship turned into love)
ज्यादा टाइम स्पेंड करना (time spend with lover)
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हमेशा उसके साथ समय बिताने के बारे में सोचते हैं। आप वो सभी चीजें करने लगते हैं जो कपल्स करते हैं। एक साथ खाना, एक-दूसरे के साथ अकेले रहना शुरू कर देते हैं तो यह संकेत है कि आपकी दोस्ती प्यार में बदल गई है।
हर वक्त उन्हीं के याद में रहना
अगर आप हर वक्त अपने दोस्त के याद में खोए रहते/रहती हैं तो यह संकेत है कि आपका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है।
उनके दूसरे दोस्तों से जलन होना (jealous of other friends)
आमतौर पर दोस्ती में आपको अपने दोस्त के किसी मेल-फीमेल दोस्त से जलन नहीं होगी लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यह प्यार है। अगर आपको उनका अपने दोस्त के साथ समय बिताना अच्छा नहीं लग रहा है तो समझ लीजिए कि आपकी दोस्ती प्यार में बदल गई है।
हर वक्त मिलने के लिए सोचना (friendship turned into love)
अगर आपका दिल,मन हर समय अपने दोस्त के साथ रहना या उनसे मिलना चाहता है तो यह प्यार का एहसास (feeling of love)है। उनसे मिलने के बाद अलग होने के बारे में सोचकर ही घबरा जाना इसका मतलब आपके दिल में उनके लिए कुछ खास है।