Holidays In October : अक्टूबर में इस दिनों रहने वाली है सरकारी छुट्टियां, स्कूल-कॉलेज समेत बैंक भी रहेंगे बंद
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्टूबर 2024 में स्कूल और कॉलेज के छात्रों और ऑफिस कर्मचारियों के लिए कई सारी छुट्टियां इंतजार कर रही हैं। इस महीने में दशहरा की छुट्टी (October Holidays List 2024) और दिवाली का अवकाश दोनों एक साथ पड़ने वाले हैं। इसके अलावा गांधी जयंती जैसी छुट्टी भी इसी महीने मिलेगी। आइए देखते हैं अक्टूबर 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों (October 2024 Holidays List in Hindi) की पूरी लिस्ट।
त्योहारों की वजह से हो जाती है कई छुट्टियां
जैसा की हम सब जानते हैं कि कल से सितंबर का माह खत्म हो गया है और आज 1 अक्टूबर है। वहीं अक्टूबर के महीने में बच्चों को काफी कम दिन स्कूल जाना पड़ता है । जिसमें (Holidays in October 2024 in India) बच्चों को काफी ज्यादा छुट्टियां मिलती है जिसमें रविवार आ जाते हैं। इसके अलावा कई सारे त्योहार होते हैं। तो उन त्योहारों की भी छुट्टी हो जाती है।
अक्टूबर में इन दिनों रहने वाली है छुट्टियां
आपको बता दें कि सबसे पहले कल्याणी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर मनाया जाता है, जिस वजह से इस दिन छुट्टि रहने वाली है। इस साथ ही में 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी इस दिन भी छुट्टियां रहने वाली है। इसके बाद फिर 11 अक्टूबर को महा अष्टमी और 12 अक्टूबर (goverment holidays in october) को विजयदशमी के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद रहने वाले हैं। वहीं 31 अक्टूबर को दिवाली है जिसमें पूरे देश में से स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं।