नई Honda Amaze के फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान, भूल जाओगे Maruti Dzire
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी नई डिजायर (Maruti Dzire)को बाजार में लॉन्च किया है, और अब होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India)भी अपनी नई अमेज फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जी हां 4 दिसंबर को नई अमेज से पर्दा उठेगा। इस बार नई अमेज में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। (Maruti's new dezire feature)
माना जा रहा है कि इसमें कंपनी ने अपनी ही SUV ‘Elevate’ के कुछ फीचर्स को शामिल करेगी। नई अमेज, डिजाइन से लेजर फीचर्स के मामले में मारुति की नई डिजायर (Maruti's new dezire)को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइये जानते हैं नई अमेज में मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
बड़ी टचस्क्रीन (Features available in new Amaze)
होंडा अपनी नई अमेज में 8-इंच की टचस्क्रीन को शामिल कर सकती है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करेगी। मौजूदा अमेज में 7-इंच की टचस्क्रीन है। यह फीचर ग्राहकों को लुभा सकता है। बड़ी स्क्रीन से ड्राइविंग अनुभव भी बेहतर बनता है।
वायरलेस चार्जर (honda amaze new features)
नई अमेज में इस बार वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा मिलेगी। यह फीचर आजकल काफी ट्रेंड में है और ग्राहक भी इसे खूब पसंद करते हैं। वैसे इस तरह का फीचर महंगी लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है।
लेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS
इसके अलावा नई अमेज में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। और यह ADAS के साथ आने वाली पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान हो सकती है। कुल मिलाकर नई अमेज इस बार कई मायनों में बेहतर कार के रूप में आ रही है।
6 एयरबैग्स (New Honda Amaze)
कार में बैठने वाले सभी लोगों की सेफ्टी के लिए नई अमेज में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं। जबकि मौजूदा अमेज में 2 एयरबैग्स मिलते हैं।
सनरूफन (Honda Cars India)
नई डिजायर में अब सनरूफ दिया गया है और ऐसे में नई अमेज में भी सिंगल-पेन सनरूफ दिया जा सकता है। भारत में सनरूफ फीचर काफी पसंद किया जाता है। हालाकि इसका इसका इस्तेमाल भारतीय ग्राहकों को अभी तक करने नहीं आया। वैसे भारत में सनरूफ की जरूरत ही नहीं है, लोफ सिर्फ टशन मारने के लिए इस फीचर की डिमांड करते हैं।
6-स्पीकर सेटअप
होंडा नई अमेज के साउंड सिस्टम को बेहतर किया जाएगा। इसमें इस बार 6-स्पीकर सेटअप वाला साउंड बार मिलेगा। म्यूजिक लवर्स को ये फीचर पसंद आने वाला है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (features in honda cars)
नई होंडा अमेज में इस बार 7-इंच के सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी मौजूदा मॉडल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दिया गया है। इस तरह के फीचर कार को स्मार्ट लुक देते हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर बनता।
रियर AC वेंट
नई जनरेशन अमेज में अब आपको रियर AC वेंट की सुविधा मिलेगी। यह नई डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर में मिलती है। यह एक कॉमन फीचर है जो अब खूब देखने को भी मिल रहा है।
लेन वॉच कैमरा
सेफ्टी के लिए नई होंडा अमेज में एक लेन वॉच कैमरा फीचर मिलेगा । यह फीचर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के लिये जान जाता है। इस फीचर की मदद से गाड़ी चलाने में काफी सुविधा रहती है और एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती है।