Movie prime

upcoming smart phone : मार्केट में बवाल करेगा वीवो फोल्डेबल फोन, फोटोग्राफी में भी बेहतर परफोर्मेंस

Vivo X Fold 4 Launch Details : वीवो के फोन  को पंसद करते है। अगर आप वीवो के फोन को खरीदने के बारे में मन बना रहे है तो  ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। आज हम आपको बताने वाले हैं की वीवो जल्द ही पेश करने वाला है । फोन में आपको पावरफुल प्रोसेसर (Upcoming 6,000mAh battery Phone)के साथ धांसू कैमरा भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
upcoming smart phone : मार्केट में बवाल करेगा वीवो फोल्डेबल फोन, फोटोग्राफी में भी बेहतर परफोर्मेंस

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : अगर आप भी फोटोग्राफी और वीडियों के शौकीन है और आप अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है। जल्द ही वीवो अपना नया फोल्डेबल फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है जिसमें कई एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं। फोन में ग्राहकों को कई शानदार फीचर(Vivo X Fold 4 ke features) भी मिलने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की यह फोन लॉन्च हो चुके फोन्स में से जबरदस्त फोन कहलाने वाला है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारें में। 

 

 

 

 


Vivo X Fold 4 के शानदार  स्पेक्स


वीवो एक्स फोल्डेबल फोन में आपको  4 में 6,000mAh से भी ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी मिलने की उम्मीद (Vivo X Fold 4 launch details) की जा रही  है, साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए  भी सपोर्ट दिया जा सकता है।  इसके अलावा फोन के स्लिम और हल्के रंग में डिजाइन को बनाए रखने की उम्मीद की उम्मीद की जा सकती है। इसमें डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग शामिल होने की उम्मीद है। फोन के कैमरा क्वालिटी (Vivo X Fold 4 ka cemra)की बात आती है तो फोन के  कैमरा सेटअप में तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर  भी दिए जा रहे हैं। जिसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी सेंसर और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 3x ऑप्टिकल जूम की सुविधा भी मिल जाती है।  


सबसे पावरफुल प्रोसेसर


हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर (Snapdragon 8 Elite processor phone) होने की उम्मीद की जा रही  है जो इसे सैमसंग की फोल्ड 6 सीरीज से भी ज्यादा पावरफुल बना देगा। वनप्लस 13, रियलमी GT7 प्रो, iQOO 13 और अन्य अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस में भी ये प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में फीचर भी बेहद कमाल के मिलने वाले हैं। यह फोन अपने शानदार लुक और डिजाइन से ग्राहकों को भी बेहद पंसद आने  वाला है। 


बड़ी बैटरी एट्रेक्टिव लुक 


फोन की बैटरी के बारे में बात करते है तो  Vivo X Fold 3 में 5,500mAh की दमदार बैटरी  दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले न्यू फोन में और भी बड़ी बैटरी यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। बता दें कि Vivo X Fold 3 को चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लगभग 80,000 रुपये की शुरुआती कीमत(Vivo X Fold 4 ke price) के साथ 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ 8.03-इंच 2K AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। इससे पहले, यह भी कहा गया था कि भले ही वीवो एक्स फोल्ड 4 में बड़ी बैटरी होगी, लेकिन यह अपने पिछले वीवो एक्स फोल्ड 3 की तुलना में बेहद  पतला  होने वाला है।


मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप


आने वाले नए (वीवो फोल्डेबल फोन)फोन में  ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  भी मिल जाता है।  ऐसे में अगर आप फोटो ग्राफी का  शौक रखते हैं तो फोन में आपको 50-मेगापिक्सल का VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा और इंटरनल और एक्सटर्नल स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन में  स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4-रेटेड बिल्ड भी मिल जाता  है।  आने  वाले X फोल्ड 4 प्रीमियम फोल्डेबल डिजाइन पर वीवो के फोकस को बनाए रखते हुए बढ़ी हुई फंक्शनलिटी का वादा करती है।