Movie prime

Winter Refrigerator Maintenance Tips : सर्दियों में फ्रिज यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना फ्रिज बन जाएगा कबाड़

Winter Refrigerator Maintenance Tips : आज के समय में हर घर में फ्रिज का यूज होता है। अगर आप सर्दी के मौसम में फ्रिज इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फ्रिज कबाड़ बन सकता है। हम आपको सर्दी में फ्रिज की सेफ्टी (Cleaning and Organizing Refrigerator in Winter)रखने के लिए जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
 
Winter Refrigerator Maintenance Tips : सर्दियों में फ्रिज यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना फ्रिज बन जाएगा कबाड़

Trending khabar tv (ब्यूरो) : फ्रिज हमारे दैनिक जीवन में बेहद जरूरी होता है। फ्रिज में हम लंबे समय तक चीजों को फ्रेश और ताजा रख सकते हैं। ऐसे में फ्रिज की देखभाल करना कोई गलत बात नहीं हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में फ्रिज का रखरखाव करना जरूरी होता है। अगर आप सर्दी में फ्रिज की(Refrigerator Care Tips for Winter Season) और ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे में आपका फ्रिज खराब होकर डिब्बा बन जाएगा। इसके खराब होने से इसका असर आपकी जेब पर देखने को मिल सकता है। छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। हम आपको इस खबर के माध्यम से आज फ्रिज की देखभाल करने के कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे फॉलो कर आप सर्दियों में फ्रिज को सेफ रख सकते हैं।

 

फ्रिज सर्दियों में बंद न करें


ठंड के समय में फ्रिज को यूज (How to Use Fridge in Winter Safely)घरो में कम होने लगता है। क्योंकि ऐसे मौसम में  खाने की चीजें नेचुरली ही  काफी समय तक फ्रेश बनी रहती हैं। वहीं कुछ लोग सर्दी के मौसम में फ्रिज को यूज कम होने पर इसे बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसा वह बिजली की बचत करने के लिए भी कर देते हैं। जो बिल्कुल गलत बात है।  फ्रिज को लंबे टाइम तक बंद रखने से इसका कंप्रेसर जाम हो सकता है। और आपको फ्रिज खराब होने की कगार पर पहुंच जाता है। अगर हो सके तो कुछ घंटो के लिए फ्रिज को ऑन कर के रखें।  

 


हीटर से दूर रखें फ्रिज


जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फ्रिज के कंप्रेसर को  गर्मी भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में रूम हीटर का यूज कररहे हैं तो आपको इसे फ्रिज से बेहद दूरी (Keep Fridge Away from Heater)पर रखना चाहिए। क्योंकि हीटर से निकलने वाली फ्रिज के कप्रेसर (Fridge Maintenance to Avoid Damage)को नुकसान पहुंचा कर उसे खराब कर सकती है। इसलिए आपके इस बात को भी खस ध्यान रखना हरोागा।। सर्दियों में अगर आप घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का यूज कर रहे हैं तो इसे गलती से भी फ्रिज के पास न रखें। 

 

रेगुलर साफ-सफाई करें


सर्दियों में फ्रिज का यूज काफी कम हो जाता है, लेकिन इसका मतलब (Reasons Not to Turn Off Fridge in Winter)ये नहीं है कि आप इसकी सफाई नहीं करेंगे। फ्रिज को सर्दी में भी रेगुलर साफ करें और अंदर से पुराने व खराब खाने को टाइम पर हटा दें। फ्रिज में ज्यादा सामान रखने से भी बचें।


वोल्टेज स्टेबलाइजर


अगर आप एक ऐसी जगह रहते हैं जहां वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या बनी रहती है, तो फ्रिज को सेफ रखने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर टाइम पर लगवा लें। इससे आपका फ्रिज सेफ रहेगा।

दीवार से थोड़ा दूर रखें


दीवार और फ्रिज के बीच थोड़ा डिस्टेंस होना भी बेहद जरूरी  होता है। बात दें कि  कभी भी फ्रिज को दीवार या अन्य किसी चीज से चिपकाकर  नहीं रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे फ्रिज के कंप्रेसर तक हवा का फॅलो नहीं हो पाता और फ्रिज के कंप्रेसर (Fridge Compressor Issues in Winter)पर दवाब पड़ने लगता है। और फ्रिज खराब होने की कगार तक पहुंच जाता है। फ्रिज को आप दिवार से सटा कर न रखें  ताकि फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा आसानी से बाहर निकल सके। यही नहीं इससे कंप्रेसर पर भी कम दबाव पड़ता है।