Movie prime

winter car care : सर्दियों के मौसम में कार में एसी चलाना होता है बेहद जरूरी, चेक करें डिटेल

Using AC with heater in car : अगर आप भी कार में एयर कंडीशनर (AC) का यूज कर रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की कार में एसी का यूज आप  गर्मीयों के मौसम में ही  कर सकते हैं। कुछ लोंग तो सर्दीयों के मौसम में कार हीटर ब्लोवर चलाना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को यह जानकारी नही होती है की सर्दियों के मौसम में भी कार (Auto tips) की सेहत के लिए  एसी चलाना बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
winter car care : सर्दियों के मौसम में कार में एसी चलाना होता है बेहद जरूरी, चेक करें डिटेल

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारत के इलाकों में लगभग सर्दी पड़ने लगी है ऐसे में ठंड ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे मौसम में जो लोग कार का यूज कर रहे हैं उन लोगों के लिए ये खबर बेहद ही काम की साबित हो सकती है। ऐसे में कई कार चालको (auto guide) का बेहद कम मालूम होता है की गर्मी ही नहीं सर्दीयों के मौसम में भी कार में एसी चलाना कार की सेहत के लिए बेहद फायदेमेंद होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने कार के इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

जानें कितनी देर के लिए चलाएं एसी

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की  सर्दीयों के मौसम में आपको लगभग कार में हर रोज 30 मिनट के लिए AC ऑन कर के  रखना चाहिए। आपके ऐसा करने से  आप कार के इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं, और आप अपनी कार को  ठंड के मौसम (car ac in winter) में  भी खराब होने से बचा कर रख सकते हैं।

 

AC को नहीं होगा नुकसान


आपका इस बात पर  भी ध्यान देना बेहद  जरूरत होता  है कि अगर आप AC का यूज सिर्फ गर्मी में करते हैं और सर्दी में इसे बंद रखते हैं तो  कार के AC में खराबी  भी आ सकती है। ठंड में AC को चलाने से इसके वेंट्स, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम सही कंडीशन में रहते हैं। गर्मी आने पर जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आपको सर्विस पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। कार का AC गर्मी में बढ़िया तरीके से काम करेगा।

बना रहता है  इंजन सीज होने का खतरा


ठंड में  पड़ने वाले कोहरे से कार के अंदर-बाहर पानी की एक परत  जमा होने लगती है जो हीटर के चालू करने पर पिघलकर इंजन तक पहुंच जाती है और कार के इंजन को काफी  नुकसान पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं इंजन सीज होकर खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता  है, जिसे ठीक कराने के लिए आपको काफी पैसों की भरपाई भी करनी पड़ सकती है। सर्दी में कुछ समय के लिए AC चलाने से यह केबिन को डीफ्रॉस्ट करना शुरू कर देता है और अंदर का वातावरण को ड्राई(car ac) करने लग जाता है। 

पैदा हो सकते हैं कीटांणु


कार एक्सपर्ट का कहना है की  कार में लगातार हीटर (how to use car ac) के यूज से बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इसके अंदर जमा पानी की परत हीटर से पिघलकर जमा होती  रहती  है, जिससे कार के केबिन में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध होने लगती है। AC चलने की वजह से कार का केबिन ड्राई रहता है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता। इसके अलावा यह केबिन में दुर्गंध भी पैदा नहीं होने देता। अब आपको इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि ठंड में कार में AC और हीटर चलाने से आपकी गाड़ी को (hindi auto tips) क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।