Movie prime

OnePlus करने वाला है बड़ा धमाका, जल्द ही लॉन्च होगा फ्लिप-स्टाइल फोन  

OnePlus V Flip Launch Timeline Leaks : आप भी फ्लिप-स्टाइल फोन को पंसद करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बता दें की OnePlus ग्राहको के लिए जबरदस्त धमाका करने जा रहा है। फोन के फीचर्स भी बेहद कमाल के बताए जा रहे हैं। इस फोन  को आप सही सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से खबर के माध्यम से।

 
OnePlus करने वाला है बड़ा धमाका, जल्द ही लॉन्च होगा फ्लिप-स्टाइल फोन  

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारतीय बाजार मे स्मार्टफोन की डिमांड दिनो दिन बढ़ती जा रही है। ऐसा ही नहीं मोबाइल कंपनी भी अपने तरह- तरह के स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसे में फोल्ड या फ्लिप फोन की बात की जाए तो हम आपको बता दें की OnePlus (oneplus flip) फोल्डेबल फोन के बाद जल्द ही फ्लिप फोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री  करने जा रहा है। आइए जानते है ये धांसू फोन मार्केट में ग्राहकों के लिए कब उपलब्ध करवाया जाने वाला है। 

 

 

 

 


OnePlus V Flip  की लॉन्च टाइमलाइन


वनप्लस वी फ्लिप भी कुछ समय से लीक्स (OnePlus V Flip) में सामने आ रहा है, पहले की रिपोर्ट्स में बताया जा  रहा था है कि यह ओप्पो फाइंड एन5 फ्लिप का रीब्रांडेड हो सकता है। हालांकि, हाल के अपडेट से पता चलता है कि ओप्पो ने फाइंड एन5 फ्लिप को हटा दिया है, जिससे पता चलता है कि वनप्लस के आने वाले क्लैमशेल में अलग डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। फोन में आपको कैमरा क्वालिटी भी बेहद शानदार देखने को मिल सकती है। 

OnePlus Open 2 कब होने वाला है लॉन्च


हम आपको बताा दें की कंपनी फ्लिप फोन के अलावा, नेक्स्ट GEN वनप्लस ओपन 2 को भी लॉन्च करने के बारे में सोच रही  है। दावा किया जा रहा है की इस फोन को आने वाले नए साल में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।  इसके 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च(OnePlus Open 2 kb hoga lunch) होने की  उम्मीद की जा सकती है। फोन के  डिजाइन और हार्डवेयर में बड़ा अपग्रेड लाया जा सकता है। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चलता है कि वनप्लस ओपन 2 में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,700mAh की दमदार बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल की 4,805mAh बैटरी से  कई ज्यादा बेहतर साबित होगी।

 


मिलेगा हेवी  प्रोसेसर


 दावा किया जा रहा है की फोन में बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन के स्लिम प्रोफाइल को बनाए रखने की उम्मीद  की जा सकती है। यह फोल्डेबल फोन  स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है और  यह हैसलब्लैड द्वारा फाइन-ट्यून किए गए ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑप्टिकल जूम एबिलिटीज वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर को  यूज किया जा सकता है। फोन के फीचर(OnePlus Open 2 ke features) भी बेहद कमाल के बताए जा रहे है।