Movie prime

WhatsApp में हुआ धाकड़ फीचर अपडेट, iPhone में मिलेगी अब iMessage वाली फीलिंग    
 

WhatsApp New Update : अगर आप भी व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि  कंपनी ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप में  नया  फीचर लेकर आई है। अब व्हाट्सएप  ऐप  ग्राहकों को  iPhone के iMessage वाली फीलिंग मिलेगी।  आइए जानते हैं खबर में। 

 
WhatsApp में हुआ धाकड़ फीचर अपडेट, iPhone में मिलेगी अब iMessage वाली फीलिंग    

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : व्हाट्सएप का यूज आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  कंपनी भी यूजर के  एक्सपीरियंस को  बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स (WhatsApp New Update)को पेश करती रहती है। अगर आप भी व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी ने  व्हाट्सएप के वॉयस नोट के लिए शानदार फीचर पेश किया है। इस फीचर को कंपनी ने ट्रांसक्राइब के नाम से पेश किया है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी। 

 

 

 

 

iPhone में मिलेगी iMessage वाली फीलिंग


WhatsApp ने अपने ऐप में नया टाइपिंग इंडिकेटर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया है, जिसे यूजर्स ने iPhone के iMessage ऐप से मिलता-जुलता बताया है। अब थ्री डॉट्स का एनिमेटेड चैट बबल टाइपिंग इंडिकेटर के रूप में दिखाई देता है। यह फीचर (Three dots animated) पहले ऊपर की तरफ दिखाई देता था। लेकिन यह अब  चैट स्क्रीन के नीचे दिखाई देता है। इस बदलाव को कंपनी ने  कुछ हफ्ते पहले Android यूजर्स  के लिए पेश किया था। अब iPhone पर भी इसे रोलआउट कर दिया गया है।


 

यूजर ने भी इस फीचर को बताया बेहतर


एक यूजर ने इस अपडेट के बाद पॉजिटिव (chat bubble typing indicator) रिएक्शन दिया और कहा कि “टाइपिंग इंडिकेटर को नीचे ले आना सही कदम है”। इससे पहले WhatsApp ने “ऑनलाइन” और “टाइपिंग…” शब्दों को बड़ा किया था, जिससे यूजर्स नाराज हुए थे। बाद में कंपनी ने इसे “टेस्टिंग” कहकर वापस ले लिया।

WhatsApp न्यू फीचर 


 हम आपकी जानकारी के लिए बताने वाले हैं कि WhatsApp ने इस नए फीचर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसलिए यह देखना बाकी है कि यूजर्स के फीडबैक के बाद कंपनी इस फीचर को बनाए रखती है या नहीं। इससे पहले कंपनी ने ऐप के स्टेटस सेक्शन को भी रिडिजाइन किया था। जिसे करोड़ों यूजर्स(whatsapp new update 2024) ने बेहद पसंद किया।