Flipkart Black Friday Sale : मामूली सी कीमत में बिक रहे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स , फ्लिपकार्ट लाया जबरदस्त ऑफर
Flipkart Black Friday Sale: आप घर के जरूरी कामों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपके लिए कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने की जानकारी लेकर आएं है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल (flipkart black friday sale)चली हुई है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट मिल रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : सर्दियों के मौसम में अब हर घरो में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे रूम हीटर, गीजर,और भी अन्य कुछ सामानों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप इन सामाानों को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं और मार्केट में ये सब सामान आपको बेहद ज्यादा रूपयों में मिल रहा है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल (flipkart sale 2024) में रूम हीटर, गीजर,और भी अन्य कुछ सामानों पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (flipkart sale offers ) पर भारी छूट मिल रही है।
Orient Electric 2000W की पावरफुल
अगर आप सर्दियों के लिए रूम हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Orient Electric कंपनी का ये रूम हीटर सेल से सिर्फ 1,499 रुपए (Orient Electric 2000W ki keemat)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। ये 2000W की पावरफुल के साथ आता है। इस रूम हीटर पर रिप्लेसमेंट वारेंटी एक की साल है। छोटे और मिडियम साइज रूम के लिए यह एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। आप कम कीमत में इसे खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Ivas 25 Litre Water Heater
अगर आप बाथरूम के लिए 25 लीटर वाला गीजर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट पर IVAS Thermosa कंपनी का 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर भी उपलब्ध है। आप इस गीजर को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यह मात्र 6,899 रुपए में (Ivas 25 Litre ke price)आपको मिल रहा है।
Acer Smart TV 43 इंच स्मार्टटीवी
अगर आप बड़ी स्क्रिन वाला स्मार्टटीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं की सेल में में 43 इंच वाला यह स्मार्ट टीवी आपको कम कीमत(Acer Smart TV 43 discount offer) में खरीदने को मिल रहा है। यह स्मार्टटीवी आपको सेल में सिर्फ 19,999 रुपए में मिल रहा है। आप इस टीवी पर 54 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस टीवी में 16GB स्टोरेज और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो आपकी फैमिली के लिए परफेक्ट हो सकता है।
Samsung Galaxy Watch6 LTE
आप कम कीमत में स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो सेल में आपको स्मार्टवॉच खरीदने का भी मौका मिल रहा है। आप स्मार्टवॉच पर 52 प्रतिशत तक का डिस्काउंट(Samsung Galaxy Watch6 LTE par discount) पा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद आपको इसे 19,999 रुपए में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। इसका प्रीमियम डिजाइन और 44mm का स्ट्रैप इसे स्टाइलिश और यूजफुल बनाता है, न सिर्फ डिजाइन बल्कि इस वॉच में आप लोगों को कई शानदार फीचर्स भी मिलने वाले है।
रेटिंग और रिव्यू चेक करें
आप इन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट से खरीदने से पहले इनकी रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें, क्योंकि इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ती और घटती रहती है।