Water Geyser Tips : बाथरूम में गीजर यूज करने से पहले जान लें ये जरूरी टिप्स, वरना लग सकता है मौटा फटका
How to use geyser in bathroom: सर्दियों के मौसम में हर घरों में गीजर का यूज होता है। ठंड के मौसम में अब हर किसी को ठंडे पानी की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर आप भी बाथरूम में गीजर लगाना चाहते हैं। हम आपको गीजर के यूज के बारे में कुछ बाते बतानें जा रहे हैं। जिसको फॉलो कर के आप गीजर का सही यूज कर (how to use geyser) सकेंगे। आइए जानते हैं बाथरूम में गीजर यूज करने का सही तरीका क्या हैं।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों के मौसम में अब हर घरों में गर्म पानी का यूज होता है। लोंगो को नहाने के साथ-साथ घर के और कामों के लिए भी पानी की जरूरत होती है। इसलिए घरों में गीजर का यूज किया जाता है। लेकिन कुछ लोंगो को गीजर के सही यूज करने के बारे में नही पता होता है। जिसके चलते उन्हे कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। आज हम आपको गीजर यूज करने के सही तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। जिसे अपना कर आप भी गीजर का सही यूज करने के बारे में जान जाएंगे।
गीजर क्या होता है
गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो पानी को गर्म (water geyser) करने में मदद करती है। इसे आमतौर पर बाथरूम या फिर रसोई में लगाया जाता है ताकि नहाने के लिए गर्म पानी मिल सके। इसमें एक टैंक और एक हीटिंग एलिमेंट होता है जो पानी को गर्म करता है। रसोई में भी गीजर हमारी जरूरतों को पूरा करता है।
जब आप गर्म पानी के करने के लिए गीजर चालू करते हैं, तो यह बिजली, गैस या सोलर एनर्जी का यूज करके टैंक में मौजूद पानी को गर्म करता है। फिर गर्म पानी नल या शॉवर के जरिए बाहर आता है। जिसे हम आसानी से यूज में ला सकतें है।
गीजर यूज करने के लिए जरूरी टिप्स
गीजर को सही जगह पर लगाएं: गीजर को ऐसी जगह पर लगाएं जहां पानी और बिजली या गैस की सप्लाई आसानी से मिल सके। यह भी तय करना जरूरी होता है की जहां पर गीजर (geyser in bathroom) लगाया जा रहा है वहां की जगह साफ और हवादार होनी चाहिए।
प्रोफेशनल से इंस्टॉलेशन करवाएं: गीजर को सही तरीके से इंस्टॉल (water heater installation) करना बहुत जरूरी है। इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल से इसका इंस्टॉलेशन करवाएं। ऐसा करने से आपका गीजर सही रहेगा और आप गीजर का यूज पूरे सीजन सही से कर सकेंगे।
गीजर को पानी और बिजली से कनेक्ट करें: गीजर को पानी की सप्लाई और बिजली या गैस सप्लाई से कनेक्ट करें। यह भी चेक करें कि सभी कनेक्शन ठीक से हुए हैं या नहीं और कहीं से भी पानी तो नहीं टपक रहा है।
गीजर चालू करें: गीजर के पावर स्विच को चालू करें और पानी गर्म होने तक का वेट का करें गीजर में इंडिकेटर (geyser tips and tricks) लाइट्स लगी होती हैं जो आपको यह बताती हैं कि पानी गर्म हो रहा है या नहीं।
टेंपरेचर सेट करें: गीजर के कंट्रोल पैनल या नॉब का यूज करके पानी का टेंपरेचर सेट करें। शुरुआत में मॉडरेट टेंपरेचर सेट करें और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाएं या घटाएं।
पानी के गर्म होने का इंतजार करें: गीजर को पानी गर्म करने के लिए कुछ वक्त देंना चाहिए। गीजर के मॉडल और क्षमता के आधार पर पानी को गर्म होने में कुछ मिनट लग सकते हैं।
पानी का टेंपरेचर चेक करें: गीजर से गर्म पानी आने के बाद, नल या शॉवर को चालू करें। पानी का टेंपरेचर चेक करें ताकि यह चेक किया जा सके कि पानी बहुत गर्म नहीं है और यूज करने में सही है या नहीं।
गीजर बंद करें: हर बार यूज के बाद गीजर बंद को बंद कर दें ताकि बिजली की भी बचत हो सके।
इन तरीकों पर काम करके आप न सिर्फ गर्म पानी का फायदा उठा सकते हैं, बल्कि गीजर की लंबी उम्र के साथ अपनी सेफ्टी का भी ख्याल रख सकते हैं। इससे आप अपने गीजर का यूज लंबे (How to use geyser in bathroom) समय तक कर सकते हैं।