vivo new smart phone : Vivo का यह फोन मचाएगा तहलका, लॉन्च होने से पहले लीक हुए फीचर्स
Vivo X200 Series launch 8 Key Features : हाल फिलहाल में अगर आप भी न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाएं है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की जल्द ही वीवो अपने धमाकेदार फोन्स मार्केट में लॉल्च करने जा रहा है। जल्द ही अपने तीन नए फोन पेश करने जा रहा है। आइए जानते है फोन की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो गए और ऐसे में आप भी न्यू फोन को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की जल्द ही मार्केट में वीवो (Vivo X200 pro) के फोन धमाल करने की तैयारी में हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस सीरीज के तीन धांसू फोन मार्केट में पेश होने की उम्मीद की जा सकती है। इन फोन्स के फीचर भी बेहद शानदार बताए जा रहे हैं। आइए जानते है की कौन-कौन से मॉडल के फोन्स मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले हैं।
Vivo X200 Series के फीचर
Vivo X200 में 6.67-इंच की 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्पले होगी। जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इतना ही नही ग्राहकों को भी यह फोन बेहद पंसद आने वाला है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर (Vivo X200 pro ke features) भी देखने को मिल जाएंगे।
कैमरा भी है शानदार
फोन के कैमरा (Vivo X200 pro ka cemra)के बारे में बात करे तो आपको फोन में स्टैंडर्ड X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा भी मिल जाएगा जो सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मिल जाएगा । यह सेटअप ग्राहकों को एक अच्छा फोटोग्राफी लेने का एक्सपीरियंस देगा।
दमदार पावरफुल बैटरी
फोन की बैटरी के बारे में बात करे तो VivoX200 में 5,800mAh की दमदार बैटरी(Vivo X200 pro ki pawer full bettry) दी गई है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य चीनी कंपनियों की तरह, Vivo भी रिटेल बॉक्स में चार्जर बंडल करेगा। जो आपको एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक फोन का यूज करने का मौका देगी।
वीवो एक्स200 प्रो के रेट
वीवो एक्स200 प्रो में स्टैंडर्ड मॉडल (Vivo X200 pro ki keemat)जैसा ही डिस्प्ले भी आपको दिया जा रहा है। ऐसे में हम आपको बता दें की इस फोन में कुछ अलग सुधार किए गए हैं, जिसमें 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल और पतले 1.63mm बेजेल शामिल हैं।
कैमरा भी है शानदार
वीवो एक्स200 प्रो मिनी में 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को बरकरार रखते हुए ज्यादा कॉम्पैक्ट 6.31-इंच का फ़्लैट डिस्प्ले होगा। प्रो वेरिएंट में 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर होगा, जबकि प्रो मिनी में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा।
V3+ चीप सेट
प्रो मॉडल वीवो के V3+ इमेजिंग चिप को सपोर्ट करेगा, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा। फोन में पावर फुल चीप होने के साथ-साथ फोन में आपको पावरफुल बैटरी भी दी गई है।
पावरफुल बैटरी
फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो वीवो एक्स200 प्रो और प्रो मिनी में क्रमश 6,000mAh और 5,800mAh की बड़ी देखने को मिलने वाली है। जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इससे आप फोन को घंटो तक यूज में ला सकते हैं।
हेवी प्ररोसेसर
X200 सीरीज के सभी मॉडल्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट है, जो 3nm पर बनाया गया है। चिप में 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर का यूज किया गया है, जो हाई लेवल परफॉर्मेंस देगा। हेवी प्ररोसेसर (Vivo X200 pro ka prosser) होने के कारण आपको फोन के हेंग होने की समस्या से छुटकारा मिला रहता है।