Vivo जल्द लॉन्च करने जा रहा है ये धांसू फोन, लुक भी है बेहद जबरदस्त
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Vivo V40e स्मार्टफोन भारत सितंबर महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए वीवो के कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन Vivo V40 सीरीज का हिस्सा (vivo v40e features in india) बनेंगे। वीवो के अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा। जोकि इस फोन को काफी बेहतर बनाएंगा।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार डिस्पले
Vivo V40e के अंदर आपको 6.77 इंच का शानदार 3D कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जोकि फुल-HD+ (2392×1080) रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं इस फोन का (vivo v40e launch) डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10, P3 कलर गैमुट और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करेगा।
स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसअर से लैस
जानकारी के मुताबिक आपको इस नए फोन में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7300 SoC देखने को मिलने वाली है। जोकि कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगी, जोकि (vivo v40e price in india) Vivo V30e के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC पर अपग्रेड है। पावर के लिए Vivo V30e की तरह ही आने वाला V40e में 5,500mAh की बैटरी होगी, और ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा सेटअप
अगर इस फोन में कैमरे के तौर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसके साथ ही में आपको 2x पोर्ट्रेट मोड के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमेरी (vivo v40e camera) कैमरा और ऑरा लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिलेगा। वहीं इस फोन के फ्रंट में ए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का आई-AF सेंसर होने वाला है। साथ (vivo v40e look) ही में आपको फोन के कैमरे में कुछ AI फीचर्स जैसे AI फोटो एनहांसर, AI इरेज़र जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानिये कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं ये शानदार फोन
आपको इस फोन के बेस मॉडल को खरीदने के लिए 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच अदा करने होंगे। वहीं आपको बता दें कि Vivo V30e को 27,999 रुपये की शुरुआती (vivo v40e price) कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इसलिए नए फोन की कीमत भी आसपास हो सकती है।