Movie prime

Vivo लॉन्च करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल

Vivo V50 Launch : Vivo जल्द ही अपने धाकड़ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग (Vivo V50 Launch) करने जा रहा है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आइए जान लें फोन की कीमत और फीचर  से लेकर सब कुछ इस खबर के माध्यम से।
 
Vivo लॉन्च करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल

Trending khabar TV(ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में तगड़े फीचर वाला फोन (Vivo V50 smaetphone) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। वीवो कंपनी अपना धाकड़ फोन वीवो V50 लॉन्च करने वाला है। इस फोन में आपको दमदार बैटरी के साथ ही कई कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। आप अपनी पंसद अनुसार फोन की खरीद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत खबर के माध्यम से।

Vivo V50 में दमदार बैटरी

ये फोन इस बैटरी साइज के साथ आने वाला सबसे पतला फोन हो सकता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी (Vivo V50 ki battrey) दी जाएगी। फोन में आपको कई जबरदस्त कलर दिए जा रहे हैं। इस डिवाइस रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में मिल सकता है। इसका स्टारी ब्लू कलर शेड 3D-स्टार टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है, जिससे बैक पैनल सितारों से सजे रात के आसमान जैसा दिखाई देगा। इस फोन में IP68 और IP69 सर्टिफाइड डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ मिल जाता है।  

Vivo V50 कैमरा फीचर


Vivo के इस स्मार्टफोन में 41 डिग्री कर्वेचर वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 0.186 सेमी की अल्ट्रा-स्लिम बेजेल और बेहतर ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए डायमंड शील्ड ग्लास की लेयर दी जा सकती है। Vivo V50 में Zeiss-ब्रांडेड कैमरा फीचर्स मिल सकता है। फोन के फ्रंट में  रियर कैमरे (Vivo V50 ka casmera) सेटअप मिल सकता हैं।  फोन के रियर 50MP OIS मेन सेंसर  कैमरा मिल सकता है। फोन में आपको  50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी जा रही है।  


Vivo V50 का मैन कैमरा


फोन में ऑरा लाइट फ्लैश की सुविधा होगी और यह सॉफ्ट और ब्राइट टोन के लिए AI स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 का यूज करने देगा। फ्रंट-फेसिंग सेल्फी के लिए इसमें 50MP का मैन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में मल्टीफोकस पोर्ट्रेट मोड की भी सुविधा दी  जा सकती है।  जिससे यूजर 23mm, 35mm और 50mm फोकल लेंथ में वीडियो बना सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में जेमिनी, सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और लाइव कॉल ट्रांसलेशन फीचर (Vivo V50 ke features) मिल सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में कई एडवांस फीचर्स ऐड किए है।  

Vivo V50 की खास बातें

फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स के बारे में बताया गया है।  डिजाइन की बात करें तो इस डिवाइस को पुराने मॉडल (Vivo V40) की तरह ही रखा गया है। इसमें आपको उभरा हुआ पिल साइज्ड आईलैंड मिलता है, जिस पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। बता दें कि फोन में डुअल कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसमें 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर भी आप लोगो को देखने का मिल सकता है। वही माना जा रहा हैं कि कंपनी इस फोन को मिड-रेंज (Vivo V50 ke rate) में लॉन्च कर सकता है। इतना ही नही फोन में मल्टीफोकस पोर्ट्रेट मोड की भी सुविधा मिल सकती है। इस फोन के जरिए  यूजर 23mm, 35mm और 50mm फोकल लेंथ में वीडियो बना सकते हैं।