Movie prime

Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button : कंपनी लॉन्च करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन ,फोटोग्राफी करने वालों के होंगे मजे 

Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button : फोटोग्राफी करने वालों के लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि कंपनी अपने धाकड़ फोन की (Nothing Phone3a)लॉन्चिंग करने वाला है। ये फोन आपको कैमरा के मामले में आईफोन जैसी फिलिंग देगा। आइए जानते हैं खबर में।
 
Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button : कंपनी लॉन्च करने जा रहा है धाकड़ स्मार्टफोन ,फोटोग्राफी करने वालों के होंगे मजे 

Trending khabar TV(ब्यूरो) : हाल फिलहाल में अगर आप नया  फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी नथिंग फोन 3a भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इसमें आपको दमदार कैमरा मिल जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन में आपको आईफोन (iPhone-like camera button)जैसे फीचर और तगड़ा कैमरा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत कितनी हो सकती है।

Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button 


कंपनी  नथिंग फोन 3a भारत में 4 मार्च को लॉन्च करने वाला है। इस फोन में कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। कंपनी की और से फोन की अधिक जानकारी हासिल नहीं हुई  है। माना जा रहा है कि आने वाले इस फोन में आईफोन जैसा कैमरा (smartphone photography)मिल सकता है। साथ ही इस फोन में आईफोन जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। बात दें कि इस बार कंपनी इस सीरीज में फोन 2a प्लस वर्जन की जगह एक नया प्रो मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो ये फोन आप लोगो के लिए बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।

 
iPhone 16 सीरीज जैसा कैमरा बटन


माना  जा रहा है  कि नथिंग फोन 3a में iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले कैमरा (triple camera upgrade)बटन जैसा ही एक कैमरा बटन मिल सकता है। कंपनी ने इस फोन के एक तरफ वॉल्यूम बटन और एक एक्स्ट्रा बटन दिखाया गया है, जो कि  एक कैमरा बटन हो सकता है। आपकी मेमोरी, एक क्लिक दूर, जिससे ये साफ हो जाता है कि यह कैमरे बटन मिल सकता है। इस में आपको शानदार कैमरा मिल सकता है। कंपनी का कहना हैं कि फोन में कई सारे फीचर मिल सकते हैं।  

OnePlus में भी iPhone जैसा अलर्ट स्लाइडर


OnePlus फोन पर अलर्ट स्लाइडर iPhone के बाद आया था। ओप्पो जैसे ब्रांड ने भी Find X8 Pro जैसे फोन में इस सुविधा दी जा सकती है। इस फोन में भी ग्राहकों को Apple जैसा डिजाइन मिल सकता है साथ ही फोन में आपको एपल फोन जैसे कैमरा (Glyph interface )फीचर मिल सकता है।  यह बटन iPhone 15 Pro मॉडल पर पाए जाने वाले एक्शन बटन की तरह काम कर सकता है। ट्वीट में इसे कैमरा बटन होने की ओर संकेत दिए गए हैं।


कैमरा सिस्टम से अपग्रेड


नथिंग फोन 3a (Nothing Phone launch)सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप की सुविधा मिल सकती है।  जो फोन 2a और 2a प्लस मॉडल पर देखे गए डुअल कैमरा सिस्टम से अपग्रेड होंगे। माना जा रहा है कि  ट्रिपल कैमरा सिस्टम प्रो मॉडल के लिए भी दिया जा सकता है। जबकि रेगुलर फोन 3a में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।  लेकिन इस बार बैक पैनल पर एक नया डिजाइन(Nothing Phone 3a ka degine) देखने को मिल सकता है जिसमे ग्लिफ लाइट इंटरफेस, जो पहले के नथिंग फोन पर देखे गए एलईडी लाइट सिस्टम का एक अपग्रेड है। इस बात को लेकर कंपनी ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने इस फोन में कई सारे अच्छे फीचर का यूज किया है।

कितनी हो सकती है कीमत


कंपनी ने नथिंग फोन 2a प्लस को 27,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन पिछली बार नथिंग फोन 2a की कीमत 23,999 रुपये में तय कि गई थी। बता दें कि नये फोन की कीमत को लेकर काई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल की कीमत फोन 2a सीरीज की रेंज में हो सकती है। अगर प्रो डिवाइस की कीमत भी 40 हजार रुपये तक जाती है तो भी ये iPhone के लेटेस्ट iPhone 16 से आधी होगी।  कंपनी ने लगभग 80 हजार में लॉन्च किया था। देखा जाए तो आपको आईफोन से आधी कीमत पर एक खास कैमरा (camera system upgrade)बटन देखने को मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि नथिंग (Nothing Phone 3a ki keemat)स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 4 मार्च को भारतीय बाजार में कि जा सकती है।