Movie prime

Vi यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, मात्र 26 रुपये के रिचार्ज पर मिलेंगे इतने बेनिफिट्स
 

Vodafone Idea : वोडाफोन देश की जानी-मानी कंपनियों में से एक है। आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है । इसने ग्राहकों के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप वोडाफोन यूजर है और किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Vi यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, मात्र 26 रुपये के रिचार्ज पर मिलेंगे इतने बेनिफिट्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। अगर आप भी वोडाफोन आइडिया यूजर है तो बता दें कि वीआई ने अपने यूजर्स के लिए एक 26 रुपये का सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको कई बेनिफिट्स(Vi Rs 26 Recharge Plan) मिलने वाले हैं।वीआई की यह रिचार्ज प्लान एयरटेल और जियो को सीधे कड़ी टक्कर देगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में खबर के माध्यम से  विस्तार से।


मिलती है एक दिन की वैलीडिटी


दरअसल, आपको बता दें कि यह प्लान एक दिन की वैधता के साथ आता है, और दिन खत्म होने के साथ ही इसकी वैलीडिटी खत्म हो जाती  है। आपको बता दें कि यह(VI rs 26 recharge plan for 1 day 1।5 gb data ) एक डेटा वाउचर है। इसमें कॉलिंग, SMS या अन्य किसी प्रकार के लाभ नहीं मिलते। यह उन यूजर्स के लिए खास है जिन्हें तुरंत अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता है।

26 रुपये के प्लान की सुविधाएं 

 

वैसे तो Airtel और Vi दोनों के 26 रुपये के प्लान की सुविधाएं समान हैं इसका यूज डेटा बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसमें एक्टिव बेस प्लान होना आवश्यक है, जिसमें कॉलिंग या SMS के benefits शामिल हों। अगर आपके नंबर पर(vodafone rs 26 recharge plan benefits) कोई एक्टिव प्लान नहीं है, तो इस वाउचर से आपको कोई फायदा नहीं होगा यानी ये प्लान उनके काम का है जिनका डेली डाटा खत्म हो गया है और उन्हें extra डाटा की जरूरत है।

1.5GB extra डेटा 


वीआई यूजर्स का अगर दैनिक डेटा समाप्त हो गया है, तो  इस प्लान से 1.5GB extra डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं 1GB extra डेटा के लिए 22 रुपये का एक और वाउचर भी मौजुद है।दरअसल, आपको बता दें कि Vi का नया प्लान कंपनी की (vodafone rs 26 recharge plan data)वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है, जहां से आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में आपको कई और बेनिफिट्स भी मिलने वाले हैं।