Movie prime

Vegetables Price : खुशखबरी, जल्द कम होंगे आलू-प्याज के साथ अन्य सब्जियों के भाव

MP Vegetables Price : लगातार महंगाई के बढ़ते आंकड़े ने आम आदमी की नाक में दम कर रखा है। लेकिन अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसके तहत पता चला है कि जल्द ही सब्जियों की कीमतें गिरने वाली हैं। आइए चेक करते हैं क्या है (aaj ka mandi bhav) सब्जियों के ताजा भाव....
 
Vegetables Price : खुशखबरी, जल्द कम होंगे आलू-प्याज के साथ अन्य सब्जियों के भाव

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बीते माह सब्जियों की कीमतों (prices of vegetables) में अचानक हुई बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।  हालांकि, अब मध्य प्रदेश में लोकल सब्जियों के आवक शुरू हो गए हैं, जिससे आसमान छू रहे सब्जियों के दाम सामान्य हो रहे हैं।  सब्जियों के भाव में गिरावट (Fall in vegetable prices)आने से गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। 


दरअसल, प्रदेश में अब बाहरी राज्यों और स्थानीय क्षेत्रों से हरी सब्जियों की आवक बढ़ रही है।  यही वजह है कि प्रदेशभर में सब्जियों के भाव सामान्य हो रहे हैं।  आसमान छू रहे टमाटर के दाम 50 फीसदी घट गए हैं। 


जानिए सब्जियों के ताजा भाव (Vegetables Price)


बता दें कि जो टमाटर पिछले महीने 80 से 90 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था वो अब वैरायटी के अनुसार 40 से 50 रुपए किलोग्राम पर आ गए हैं।  वहीं, अच्छी आवक होने से धनिया के दाम भी कम हुए हैं।  जो धनिया 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, वो धनिया अब 50 से 60 रुपए किलो पर बिक रही है।  इसके अलावा अन्य सब्जियों के कीमत भी कम हुए हैं।  जिससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है। 


इस हफ्ते सब्जियों के कीमत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपये तक प्रतिकिलो तक गिरावट देखने को मिल रहा है।  सब्जी व्यापारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सब्जी की लोकल आवक बंपर होने की उम्मीद है।  जिसके चलते सब्जी के भाव और कम होंगे।  कुल मिलाकर आने वाले 3 महीने तक सब्जी की कीमत बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है।  


आलू के गिरेंगे भाव (Potato prices will fall)


इस बार आलू की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है।  प्रदेशभर में दिसंबर से लोकल और बाहर के नए आलू आने शुरू हो जाएंगे।  जिससे आलू के दामों में कमी आएगी और लोगों को आलू की महंगाई से भी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। 


जानिए कब गिरेंगे प्याज के भाव (onion prices)


इन दिनों प्याज की कीमत (price of onion)आसमान छू रही है।  20 से 25 रुपये किलो बिकने वाली प्याय इन दिनों  30 से 40 रुपए किलो बिक रही है।  बारिश के चलते प्यार की फसल प्रभावित हुई है।  हालांकि, दिसंबर में बाहर की नई प्याज आनी शुरू हो जाएंगी तो दाम गिरेंगे।