Movie prime

Vi Plan : आ गया नया धांसू रीचार्ज प्लान, कम कीमत लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल का फायदा

Vi Calling SMS Plan : टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए कई जबरदस्त रीचार्ज प्लान पेश करती रहती है। ऐसे में क्या आप कम कीमत वाला  रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। अब वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड यूजर्स के लिए मामूली सी कीमत वाला प्लान(Vi 1460 Plan) लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो जान ले इसकी कीमत और ढेरों फायदे।
 
Vi Plan : आ गया नया धांसू रीचार्ज प्लान, कम कीमत लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल का फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप वीआई यूजर्स हैं तो ये खुशखबरी हम आपके लिए लांए है। आप  कम कीमत में रीचार्ज प्लान लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि टेलीकॉम  कंपनी ने आप लोगो के लिए लंबी वैलिडिटी  वाला तगड़ा प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान (vi recharge plan)के जरीए कंपनी आप लोगो को अन्य फायदे भी  ऑफर कर रही है। ये प्लान आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत की जानकारी खबर में।


VI Plan की कीमत 


अब टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान्स तैयार करने लगी हैं जो आप लोगों को पसंद आ सकते है। ऐसे में वीआई कंपनी ने  ग्राहकों के लिए सुपर प्लान लॉन्च कर दिया है। वहीं नए VI Plan की कीमत 1460 रुपये रखी गई है, वहीं इस प्लान की खास बात तों ये हैं कि इसमें आपको लंबी (vi prepaid plans) वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल का फायदा भी मिल रहा है। 

 

Vi 1460 Plan Details और कीमत


1460 रुपये वाले वीआई प्लान के साथ हर रोज 100 SMS का फायदा (vi voice sms prepaid plan) मिलेगा। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (vi calling SMS plan)का लाभ भी दिया जा  रहा है। कम कीमत में आप अपने दूर के रिश्तेदारों के साथ लंबे समय तक फोन पर बातें कर सकते हैं। डेटा का मजा भी ले सकते हैं। वीआई कंपनी के इस प्लान की अगर आप खरीद  करते हैं तो आपको इसमें 270 दिनों की वैलिडिटी दी जाएंगी।  270 (vi 270 days validity plan)दिनों के हिसाब से इसमें आपको लगभग 9 महीने की वैलिडिटी मिल रही है। कम कीमत में इसमें आपको कई सारे लाभ भी मिल जाते हैं।  

एसटीडी मैसेज 


यह भी जान लें कि अगर आपके हर रोज के 100 एसएमएस (Vi 1460 Recharge Plan) खत्म हो जाते हैं तो कंपनी आपसे प्रति लोकल मैसेज करने के लिए 1 रुपये तो वहीं एसटीडी मैसेज के लिए 1.5 रुपये चार्ज करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ऐसे कुछ और नए प्लान्स भी यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाली है।

Vi 1460 Recharge Plan


इस प्लान के आने से पहले कॉलिंग (Vi 1460 Recharge Plan) और SMS बेनिफिट चाहने वालों को ऐसा प्लान खरीदना पड़ता था जिसमें डेटा भी दिया जाता था। ये तो आप जानते और समझते ही हैं कि कंपनी कोई भी सर्विस यूं ही तो नहीं देती, डेटा के लिए भी चार्ज किया जाता था। लेकिन अब आपको डेटा के लिए कंपनी को कोई  पैसा नहीं देना पड़ेगा।