Used Cars: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये धमाकेदार 7-सीटर गाड़ियां, एक साथ कई लोग कर सकेंगे सफर
Low Price Used Cars : मारूति सुजुकी की कोई कार कम कीमत (low price cars)में खरीद कर घर लाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बेहद कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नही है। आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप बेहद कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

Trending khabar TV (ब्यूरों) : भारतीय बाजार में कार की डिमांड दिनो दिन बढती ही जा रही है। ऐसे में कई लोग इस समय 7- सीटर कार की डिमांड भी करते हैं। क्या आप भी सस्ते दाम में 7- सीटर कार की तलाश कर रहे हैं, और कार खरीदने के लिए आपका बजट बेहद कम है तो हम आपको मारूति सुजुकी की सेकेंड हैड कार की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप सिर्फ 1.45 में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसका इंजन दमदार है। वहीं इस कार में परीवार के कई लोग एक साथ सफर कर सकते हैं।
Eeco STANDARD 7-SEATER कार का शानदार ग्रे रंग
Eeco STANDARD 7-SEATER कार की खरीद करने के लिए अगर आपका बजट कम है तो आप इसका पुराना मॉडल खरीद सकते हैं। वहीं कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की कीमत 1.45 लाख रुपये तय की गई है। कम कीमत(Eeco STANDARD 7-SEATER ki keemat) में इसमें आपको कई शानदार फीचर के साथ ही दमदार इंजन भी मिल रहा है। बता दें कि इस गाड़ी को 80108 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह सेकेंड हैंड कार (Second hand cars)है। इसे पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है। इसमें आपकेा ग्रे कलर मिल रहा है। ये कार कोलकाता बेची जा रही है। गाड़ी का नंबर भी कोलकाता का ही है। यह 7 सीटर गाड़ी है. इसमें आपको 2011 मॉडल मिल रहा है। परीवार के कई लोगा इस कार में आसानी से सफर कर सकते हैं। कार में सेफ्टी फीचर का भी ध्यान दिया गया है।
Eeco STANDARD ब्लू कलर
Eeco STANDARD (7-SEATER) एक और है, जिसके लिए 1.5 लाख रुपये कीमत रखी गई है ये एक शानदार कार है। इसका इंजन (Eeco STANDARD ka engine)भी पावरफुल हैं। इस कार में भी अनोखे फीचर मिल रहे हैं। ये कार 200,904 किलोमीटर (Eeco STANDARD ki range)चली हुई है। गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है। इस कार का ब्लू कलर इतना जबरदस्त है कि आप इस कार को खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। ये कार बिक्री के लिए हावड़ा में उपलब्ध की गई है। ये थर्ड ऑनर कार है। है. गाड़ी का नंबर भी हावड़ा का ही है। ये भी 7 सीटर गाड़ी है। वहीं बता दें कि ये कार आपको 2012 मॉडल में मिल रही है।
Eeco STANDARD सफेद रंग
Eeco STANDARD (7-SEATER) सफेद रंग की यह गाड़ी बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है। वहीं कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो ये कार आपको 1.55 लाख रुपये में खरीदने को मिल जाएगी। ये 7-सीटर धाकड़ कार है। ये भरभर के फीचर (Eeco STANDARD ke features)ऑफर कर रही है। ये गाड़ी 125979 किलोमीटर तक की रेंज तक चलाई गई है। यह फर्स्ट ओनर गाड़ी है। ये कार पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसका इंजन इतना दमदार है कि हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस बनाए रखता है। जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है। ये कार आपको सूरत में खरीदने को मिल रही है। गाड़ी का नंबर भी सूरत का ही है। 2012 मॉडल की ये कार इस कीमत में आपके लिए काफी कामगार हो सकती है।