Upcoming Smartphones in India : एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Samsung की ये नई सीरीज, दूसरी कंपनियों के छूटे पसीने
Upcoming Smartphones in India : नये साल में आप न्यू फोन (Galaxy S25 series)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती हैं। नये साल पर मार्केट में एक से बढकर एक धांसू फोन की एंट्री होने वाली है। बता दें कि ये स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर और हेवी प्रोसेसर के लॉन्च किए जाने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : सेमंसग का स्मार्टफोन पंसद करते हैं और नये साल के अवसर पर फोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी पावरफुल फीचर्स के साथ Samsung की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि ये फोन कई शानदार फीचर के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। किमत में भी ये फोन काफी किफायती होगा। आइए जानते हैं फोन की अन्य डिटेल खबर में।
जानें कब होगा Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च
सैमसंग कंपनी की (5 ultra leaks)भी प्रीमियम फीचर्स वाली Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पता चलता है इस सीरीज में ग्राहाको को कई शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। कंपनी सैमसंग की इस अपकमिंग सीरीज को ग्राहकों के लिए 22 जनवरी 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च (samsung galaxy s25 ultra launch date)कर सकती है। किमत में भी ये फोन ग्राहको को निराश होने को मौका नहीं देगा। यह भी बता दें कि फोन की लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि नई सीरीज की सेल डेट की जानकारी भी लीक हुई जानकारी को साथ पता चली है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की सेल 7 फरवरी से शुरू की जाने वाली है। ऐसा ही नहीं ग्राहका भी इस सेल का इंतजार कर रहे हैं।
गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का शानदार डिजाइन
ऑफिशियल लॉन्च के बाद जब तक इस नई सीरीज की सेल शुरू नहीं होती तब तक उम्मीद है कि कंपनी इन सीरीज की प्री बुकिंग को शुरू कर सकती है। जानकारी के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। (samsung galaxy s25 slim) इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस25 को भी कंपनी लॉन्च कर सकती है। देखने में ये फोन काफी पतला है। फोन का लुक भी बेहद कमाल का होगा। जो ग्राहको को अपनी और आकर्षित करेगा।
Galaxy S25 Ultra का कैमरा
Galaxy S25 Ultra में 16 जीबी रैम, 512 जीबी और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इस सीरीज Samsung Galaxy Unpacked Event में लॉन्च होने वाले है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर का यूज किया गया है। फोन को डिजाइन भी काफी स्लिक होगा। जानकारी के मुताबिक , अल्ट्रा वेरिएंट में नया 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन का कैमरा (s25 series ka camera)भी काफी शानदार है।
एस25 प्लस वेरिएंट की कीमत
कम कीमत में आने वाले इस फोन में आपको कई एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25 प्लस वेरिएंट मे 12 जीबी रैम दी जाने की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के अलावा नेक्स्ट जेनरेशन सैमसंग गैलेक्सी रिंग को भी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्च के कुछ महीनों बाद इस सैमसंग रिंग की बिक्री को शुरू किया जा सकता है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। यह भी बता दें कि फोन की कीमत (एस25 प्लस वेरिएंट की कीमत)को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।