Upcoming Mobiles in India : आज भारत में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, चेक करे किमत और फीचर
Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारत में आने वाला समय 5जी स्मार्टफोन का होगा। ऐसे में कंपनी भी एक से बढकर एक फोन की लॉन्चिंग करती रहती है। ताकि यूजर्स भी फोन में आने वाले नये-नये फीचर का आंनद ले सके। क्या आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि बाजार में Oppo Reno 13 Series और Poco X7 5G सीरीज जबरदस्त एंट्री के (oppo reno 13 series india launch price)साथ लॉन्च होने वाली है। आइए जानते हैं कि इनमें आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज की कीमत
हाल ही में जानकारी से पता चलता है कि ओप्पो रेनो 13 सीरीज की कीमत (oppo reno 13 series price)से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार ओप्पो रेनो 13 के 8 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 37,000 रुपये से लेकर 39,999 रुपये हो सकती है। वहीं, ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी के 12 जीबी/256 जीबी और 12 जीबी/512 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 49,999 रुपये और 54,999 रुपये तक की हो सकती है। कंपनी का कहना हैं कि इन फोन की बैटरी भी बेहद दमदार है।
Poco X7 Series Launch Date
पोको एक्स7 सीरीज को भारतीय बाजार में आज शाम 5:30 बजे लॉन्च (oppo reno 13 series 5g ki launching)करने वाली है। फोन की बैटरी दमदार है। ग्राहकों भी फोन को बेहद पंसद करेंगे। आने वाले फोन की सीरीज में पोको एक्स7 और पोको एक्स7 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इन फोन्स को ग्राहक फ्लिपकार्ट पर से भी खरीद सकते हैं। फोन में ग्राहको को कई एडवांस फीचर भी मिल जाएंगे।
पोको एक्स7 और पोको एक्स7 प्रो की कीमत
जानकारी के अनुसार पोको एक्स7 को ग्राहक 20 हजार रुपये से भी कम कीमत (Poco X7 and Poco X7 Pro ke rate)में खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना हैं कि ग्राहक इस फोन को बजट में खरीद सकते हैं। वहीं अगर पोको एक्स7 प्रो की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस फोन की कीमत कंपनी 30 हजार रुपये से भी कम रख सकती है। दोनो ही फोन कीमत और फीचर(Poco X7 and Poco X7 Pro ke features) के मामले में नंबर वन है। ग्राहक अपने बजट के हिसाब से फोन की खरीद कर सकते हैं।