Movie prime

iPhone 14 की कीमत में हुई भारी कटौती, मिल रहा बेहद सस्ता, अमेजन पर चेक करें डील

iPhone 14 discount offer : आईफोन चलाने के शौकीन हैं और फोन (iPhone 14)खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट बेहद कम है। तो ये खुशखबरी हम आपके लिए लाएं है। बता दें कि कंपनी ने आईफोन की कीमत में कटौती कर दी है। अब आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि एपल का कौन सा धांसू फोन कम दाम में बेचा जा रहा है।
 
iPhone 14 की कीमत में हुई भारी कटौती, मिल रहा बेहद सस्ता, अमेजन पर चेक करें डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर युवा आईफोन का दिवाना होता है। क्योंकि आईफोन में मिलने वाले AI फीचर ( Iphone 14 Kke features)और दमदार कैमरे की वजह से हर कोई इसे बेहद पंसद करता है। लेकिन इसकी आसमान छूती कीमत को देखकर कई यूजर्स इसे खरीदने से पीछे हट जाते हैं। इस बात को नजर में रखते हुए अब कंपनी ने आईफोन 14 की कीमत बेहद कम कर दी है। अब यूजर्स इसे बेहद सस्ते से दाम (iPhone 14 KE RATE)में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।  

iPhone 14 की कीमत


Apple ने iPhone 14 सीरीज़ 2022 में लॉन्च की थी। पहले इसकी कीमत (iPhone 14 ke rate)1,09,900 रुपये थी, लेकिन अब 512GB स्टोरेज  में आने वाले  iPhone 14 की  कीमत में बेहद कटौती कर दी है। कंपनी ने इसमें  30 प्रतिशत तक की छूट कर दी है।  अब यूजर्स इसे 76,900 रुपये  में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  

आईफोन 14 पर डिस्काउंट ऑफर


अब अमेजन (Amazon iPhone 14 discount offer)अपने लाखों यूजर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। फोन की खरीद करने पर अमेजन  कई फायदे ऑफर कर रहा है। अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आपको इस पर चुनिंदा बैंक कार्डों पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट (आईफोन 14 पर कहां से मिलेगा डिस्काउंट)का फायदा मिल रहा है। ऐसे में फोन की कीमत भी कम रह जाती है। कम कीमत में ग्राहको को एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं।  

 

ईएमआई प्लान 


आप फोन खरीदने पर पूरे पैसे नहीं भर सकते हैं तो आप इसे किस्तो के जरीए भी खरीद सकते हैं। इस पर आपको (आईफोन 14 पर emi plane) मंथली 3,464 रुपये की शुरूआती किस्तो के रूम में पैसों का भुगतान करना होगा। इस पर ग्राहकों  को एक्सचेंज (I phone 14 exchange offer)ऑफर भी दिया जा रहा है।  अगर किसी आईफोन यूजर्स के पास पुराना स्मार्टफोन है तो उसे बदलवाने पर  यूजर्स   22,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

यह भी बता दें कि मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फाने की कंडिशन पर डिपैंड करता है। इसकी कीमत फोन के प्रोसेसर और फोन के काम करने की स्थिती पर तय की जाएगी।