Movie prime

Triumph Speed T4 की धमाकेदार बाइक की कीमत में हुई भारी कटौती, खरीदने का है सही मौका 

Triumph Speed T4 discount : हाल ही में अगर आप भी न्यू बाइक (Triumph Speed T4)खरीदने का मन बना रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लेकर आए हैं। बता दें कि । Triumph अपनी धमाकेदार बाइक पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया हैं आप बाइक को कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं आइए जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर के बारे में जानकारी डिटेल में।

 
Triumph Speed T4 की धमाकेदार बाइक की कीमत में हुई भारी कटौती, खरीदने का है सही मौका 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। Triumph ने Speed T4 बाइक की कीमत में भारी कटौती करने का ऐलान किया है।  ऐसे में आप स्पीड T4 बाइक को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बाइक में आपको शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत (Triumph Speed T4 ki keemat)में भारी कटौती की है। ऐसे में इस बाइक की कीमत घट कर और भी ज्यादा कम हो जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक पर मिलने वाला यह ऑफर कंपनी की तरफ से स्टॉक क्लियर होने तक ही रहेगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 

 

 

 


Speed T4  की कीमत


अगर आप कम कीमत वाली बाइक की तलाश  कर रहे हैं तो आपके लिए Speed T4  को खरीदना ही बेस्ट रहेगा। बाइक की कीमत स्पीड 400 की तुलना में ज़्यादा कम हो गया है। अब यह स्पीड 400 से 41,000 रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400X के लिए 12,000 रुपये की मुफ़्त एक्सेसरीज़ देने का भी ऐलान किया है। यह बाइक आपको तीन कलर में मिल रही है। आप Speed T4 में अपने पंसद के कलर को चूज कर सकते हैं। इस बाइक में पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक कलर शामिल किए गए  हैं। इस बाइक में बढ़िया बॉडी ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते हैं। आपको इस बाइक में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर भी मिल जाते हैं।  इस बाइक की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस बाइक की कीमत लगभग  1.99 लाख (Triumph Speed T4 ke rate)रुपये तक की है।  


Triumph Speed T4 में 398cc का दमदार इंजन 

Triumph Speed T4 में 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दमदार इंजन(Triumph Speed T4 ka engine) भी मिल रहा है।  यह इंजन 31PS की पावर और 36Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्‍जॉस्‍ट का साउंड  भी आपको मिल जाता है। मौसम कैसा भी हो इस बाइक में लगा यह इंजन बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम  है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। इस समय कंपनी स्क्रैम्बलर 400X का किफायती मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा हैं कि इस वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च (Triumph Speed T4 bike ki lunching) किया जा सकता है।

 


Triumph Speed T4 मे मिलेंगे कई शानदार फीचर  


Triumph Speed T4  में फीचर्स (Triumph Speed T4 ke features)की बात करतें हैं तो इस बाइक में आपको कई जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।  तो इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स का यूज किया गया है। बाइक में, LCD डिस्प्ले भी दिया जा रहा है। इसमें नया फ्यूल टैंक भी आपको मिल रहा है। इसके फ्रंट में ऑल-LED लाइटिंग की भी सुविधा आपको मिल रही है। इस बाइक की सीट भी  बेहद आरामदायक होने के साथ ही इसमें  रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर जैसे कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है।  Triumph Speed T4 ऐसे राइडर्स को पसंद आ सकती जो फन राइड का मज़ा लेना चाहते हैं। ऐसा ही नहीं इस बाइक को ग्राहक भी बेहद पंसद करते हैं।