Movie prime

Maruti Suzuki WagonR हुई लॉन्च, माइलेज भी बिंदास, आसान सी किस्तों में ले आएं घर

Maruti Suzuki WagonR on EMI : आप  मारुति सुजुकी की कार (Maruti cars)को खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम हैं तो आज हम आपको  इस कार को खरीदने के लिए बेस्ट जानकारी आपको बताने वाले है। बता दें कि कार को आप किस्तों के जरीए भी खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
Maruti Suzuki WagonR हुई लॉन्च, माइलेज भी बिंदास, आसान सी किस्तों में ले आएं घर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : देश में   पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार आसमान को छूती ही जा रही है।  ऐसे मे हर कोई कार खरीदने  से पहले इसकी माइलेज के बारे में जानकारी लेता है। अगर आप भी अच्छी माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो आज हम मारुति सुजुकी वैगनआर कार के बारे में बताने वाले हैं। यह कार भारतीय बाजार में अच्छी (maruti suzuki wagonr) माइलेज देने के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में ग्रहाक भी ऐसी कारों की खूब डिमांड करते हैं। इस कार को आप पूरी पैंमेंट न देते हुए किस्तों के जरीए भी कार को खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।  

 

 

 

 

वैगनआर सीएनजी बेस मॉडल की कीमत


मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का बेस मॉडल LXI है, जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 6 लाख 45 हजार रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार की कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग-अलग रहने वाली है।  इस कार के बेस मॉडल  की खरीद (Maruti Suzuki Wagon R CNG)पर आप लाखो की बचत कर सकते हैं। ऐसे में आपको कार को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक की डाउन पेमेंट करनी होगी। आइए जानते हैं कि इस कार को खरीदने पर आपको महीने की कितनी किस्त देनी होगी।

हर महीने भरनी होगी इतनी किस्त  


अगर आपका बजट कम है तो आप  इस कार को किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से 9.8 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 5.45 लाख तक का लोन मिल जाएगा। अब बैंक या कंपनी की ओर से लिए गए इस लोन को आपको किस्तों के जरीए भरना पड़ेगा। आपको बता दें कि आपको 5 साल तक बैंक को कुल 6.91 लाख रुपये तक की कीमत(maruti suzuki wagon ki keemat) देनी होगी।  इन किस्तों में आपको ब्याज भी शामिल कर दिया जाएगा।  इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 11 हजार रुपये तक कि किस्त भरनी होगी।  आपको यह बात को भी ध्यान में रखना होगा। कि लोन और ब्याज दर आपके सिवील स्कोर पर  ही डिपेंड करेगा। अगर आपका सिविल स्कोर सही होगा तभी आप इस लोन का फायदा उठा सकते हैं। 

Maruti Suzuki WagonR की कीमत  


मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी में आपको 1.0 लीटर का दमदार  इंजन भी मिल जाता है। हर मौसम में कार का इंजन बेहतर परफोर्मेंस बनाए रखने में सक्षम होता है।  जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल की भी सुविधा मिल रही है। इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।  कार की माइलेज के बारे में बात करते हैं तो वैगनआर का माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक की माइलेज देने में मददगार होती है।  वैगनआर CNG आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाई जाएगी। कार के  LXI मॉडल की कीमत 6.42 लाख (Maruti Suzuki WagonR ke price)रुपये है  और वहीं  VXI के मॉडल की कीमत लगभग 7.23 लाख रुपये है।