Movie prime

Top Smartphone Deals : बस आखिरी 3 दिन और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा इन धमाकेदार फोन  पर डिस्काउंट, जल्दी से उठा लें मौके का फायदा

Top 5 Smartphone Deals : क्या आपने रिपब्लिक डे सेल को मिस कर दिया और आप यहां से  कम बजट में फोन(Flipkart Sale) खरीदने से चूक गए है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि रिपब्लिक डे सेल के बाद कंपनी ने एक सेल और शुरू कर दी है। जहां से आप अच्छे फीचर वाला फोन कम कीमत पर खरीद सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
Top Smartphone Deals : बस आखिरी 3 दिन और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा इन धमाकेदार फोन  पर डिस्काउंट, जल्दी से उठा लें मौके का फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप कम बजट में शानदार फीचर वाले फोन की तलाश कर  रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल (Month End Mobile Festival)लाइव कर दी गई है। इस सेल से आप तगड़े फोन अपने बजट के हिसाब से खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप यहां से कौन सी ब्रांड के फोन खरीद सकते हैं। 

Motorola g45 5G पर   No cost EMI ऑप्शन 


Motorola g45 5G,Brilliant Green, 128 GB फ्लिपकार्ट की सेल में ये डिवाइस (Best Smartphone Deals)भी इस वक्त काफी सस्ते में बेचा जा रहा है। फोन में आप लोगो को कई फीचर मिल रहे हैं। फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपये में बाजार में लॉन्च कर दिया था। इस समय ये फोन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये(Motorola g45 5G ka rate) में मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं और आपके फोन खरीदने के पूरे पैसे नहीं हैं तो आप यहां से इसे No cost EMI ऑप्शन के जरिए खरीद सकते हैं। इस पर आपको मंथली 1,667 रुपये की किस्तें चुकानी होगी। 

vivo T3 Lite 5G (Vibrant Green, 128 GB) पर फ्लिपकार्ट कीमत


वीवो का फोन काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है। ये फोन आप लोगो को भरभर के फीचर(vivo T3 Lite 5G ke features) ऑफर कर रहा है। अगर आप इसे खरीद कर घर ले जाना चाहते हैं तो  ये सेल में सिर्फ 10,499 रुपये में खरीदने को मिल जाएगा।  वहीं कंपनी ने इस फोन को 14,499 रुपये में लॉन्च किया था। फोन की खरीद  करने वाले कस्टमर्स को इस पर सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट  कार्ड के साथ 500 रुपये की छूट का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की कीमत (vivo T3 Lite 5G ke price)घट कर और भी बेहद कम हो जाती है। आप इसे 10 हजार रुपये से कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में ये फोन आपके कई अनोखे फीचर प्रोवाइड करवा रहा है।  

realme P1 5G (Phoenix Red, 128 GB) में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स


Realme का ये फोन आपको रेड रंग में खूब पंसद आएगा। इसे भी आप मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको लॉग लास्टिंग बैटरी (realme P1 5G ki battrey)मिल रही है। सेल में इस फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इसे सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस डिवाइस को 20,999 रुपये में पेश किया था। सेल में ये फोन आपको फ्लैट 7 हजार की छूट के साथ बेहद कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन पर Buy More, Save More ऑफर के साथ 1 हजार की एक्स्ट्रा (realme P1 5G par discount offer)छूट भी दी जा रही है। ऐसे में आप इसे मामूली सी कीमत में खरीद  कर अपना बना सकते हैं। फोन में आप लोगो को ढेर सारे अच्छे-अच्छे फीचर मिल रहे है। ये सेल 27 जनवरी से ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है और इसका फायदा आप लोगो को  31 जनवरी तक मिल सकता है।