Oben Electric Rorr EZ : लॉग ड्राइव के लिए बेस्ट है ये धमाकेदार सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देगी जबरदस्त रेंज

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में समय में हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक की (Oben Electric)खरीद करते वक्त इसकी रेंज के बारे में जानकारी हासिल करता है। बता दें कि कंपनी ने पेट्रोल वाली बाइकों की तुलना में अब जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइकों भी लॉन्चिंग कर दी है। ऐसे में क्या आप भी न्यू बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि Oben Rorr EZ बाइक आपके लिए जबरदस्त हो सकती है। इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कितनी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
मॉडल: Rorr EZ (2.6kWh)
कीमत: 89,999
रेंज: 110km
45 मिनट में फुल चार्ज
मॉडल: Rorr EZ (3.4kWh)
कीमत: 99,999
रेंज: 140km
1 घंटा 30 मिनट में फुल चार्ज
मॉडल: Rorr EZ (4.4kWh)
कीमत: 109,999
रेंज: 170km
2 घन्टे मिनट में फुल चार्ज
Rorr EZ की जबरदस्त रेंज
कंपनी ने इस बाइक को डेली यूज़ के लिए बनाया गया है। वहीं Rorr EZ की रेंज (Oben Electric ki range)110km से लेकर 175km तक जाती है। कंपनी दावा करती है कि इसे बाइक को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है। सिंगल चार्ज में ही ये बाइक आपको शानदार रेंज ऑफर करती है। ये बाइक 3 रेंज ऑफर कर रही है। इसके बारे में हम आपको ऊपर की खरब में बता चुके हैं। आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार किसी भी मॉडल को खरीद कर अपना बना सकते हैं। पेट्रोप बाइक्स (125cc या इसे ऊपर) की में Rorr EZ रेंज किफायती है। इसमें आपको डिजाइन (Oben Electric ka digine)भी बेहद कमाल का दिया गया है। कंपनी का कहना है कि राइडर इसे देखते ही तुरंत इसे खरीदने का मन बना लेंगे। इसमें भरभर के फीचर का यूज किया है।
3 राइडिंग मोड की मिलेगी सुविधा
इस बाइक में आपको कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं वहीं आप इसे अपनी के अनुसार खरीद सकते हैं। इस बाइक में आपको खास बात तो ये मिलेगी कि ये आप इस पर राइड करते समय बेहतरीन मजा ले सकते हैं। ओबन रोर ईजी बाइक में आपको 3 राइडिंग (Oben Electric me raiding mod)मोड मिलते हैं, इस बाइक को इलेक्ट्रो एंबर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन वाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस बाइक को ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है। कंपनी इस इस बाइक को यूथ फैमली वाले बेहद पंसद करते हैं। वहीं इसमें कई शानदार फीचर (Oben Electric ke features)मिल सकते हैं। जो आपको लिए डेली यूज करने में बेस्ट साबित होगी।
Rorr EZ के शानदार फीचर
बाइक में मिलने वाले फीचर की बात करते हैं तो ये बाइक ग्राहकों को कई सारे अच्छे-अच्छे फीचर ऑफर कर रही है। इस बाइक में दिए गए अनलॉक बाय ऐप और डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टमजियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, जैसे फीचर्स ग्राहकों को बेहद पंसद आ रहे हैं। इस बाइक में कलर एलईडी डिस्प्ले (Oben Electric ki display)भी मिल सकता हैं। जिसके जरिए आप कई सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। कम कीमत में इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर शामिल किए है। जबरदस्त रेंज के साथ इस बाइक में आप लोगो एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर देखने को मिल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप डेली यूज के लिए बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
ओबन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
ओबन इलेक्ट्रिक ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए देश में 10 नए शो-रूम खोले हैं। कंपनी का टारगेट FY26 तक देश के 50 शहरों में 100 नए शोरूम खोलने का टारगेट कर रखा है। अब यानी अब आपको ओबन की इलेक्ट्रिक बाइक्स खरीदने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस जबरदस्त बाइक को आप 89,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग शहरों में इस बाइक की कीमत(Oben Electric bike ki keemat) अलग-अलग हो सकती है। डेली यूज के लिए ये बाइक जबरदस्त बाइक है। जो सिंगल चार्ज के साथ ही जबरदस्त रेंज देने में सक्षम है।