Crossbeats का ये नया प्रोडक्ट हुआ लॉन्च, मिलेगी शानदार बैटरी लाइफ, जानें कीमत
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नए बड्स लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Crossbeats के नए बड्स मार्केट में आ गए हैं। इनका नाम Arc Buds है। ये बड्स 360-डिग्री साउंड(Crossbeats Arc Buds Price) एक्सपीरिएंस ऑफर करते हैं । आइए जानते हैं इन बड्स की कीमत के बारे में डिटेल से।
Crossbeats Arc Buds की कीमत
अगर आप भी ये ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन बड्स में यूजर्स की सेफ्टी के लिए सिचुएशनल अवेयरनेस, 100 से ज्यादा घंटे की शानदार बैटरी लाइफ और क्लियर और नॉइज-फ्री कॉल्स के लिए AI ENC कॉलिंग की सुविधा है। इस बड्स को खरीदने के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी ।आपको बता दें कि Crossbeats Arc Buds की कीमत 2,999 रुपये रखी गई (Crossbeats Arc Buds Features)है। इसे ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
बड्स का लूक और साउंड
अगर आप अपने कंफर्ट और स्टेबिलिटी के लिए कोई बड्स खरीदना चाहते हैं तो ये बड्स आपके लिए सही हो सकते हैं Crossbeats के इन बड्स को डॉल्फिन हुक, बेहतरीन साउंड के लिए 14।2mm टाइटेनियम ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी (Crossbeats Arc Buds Specs)के साथ डिजाइन किया गया है। ये बड्स हल्के वजन का डिजाइन और लो लेटेंसी वाला गेमिंग मोड इन्हें एक्टिव और एंटरटेनमेंट दोनों तरह के यूज के लिए सुटेबल बनाता है।
Arc Buds की बैटरी
इसमें हेड ट्रैकिंग के लिए 6-एक्सिस जायरो सेंसर मल्टीफंक्शन टच कंट्रोल्स भी हैं। इन बड्स में AI नॉइज कैंसलेशन के लिए डिवाइस में 4 माइक भी हैं। इन बड्स में केस की बैटरी 600mAh की है और एक बड में 70mAh की बैटरी हैचार्जिंग के लिए यहां टाइप-सी(Crossbeats Arc Buds Sale) पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा इसमें डुअल कनेक्शन सपोर्ट, हैंड्स-फ्री कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट्स, 1-स्टेप पेयरिंग और IPX5 रेटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन बड्स में AAC/SBC/HSP/HFP/A2DP/AVRCP साउंड कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है।