Movie prime

Tata Harrier Down Payment Price :इस धमाकेदार गाड़ी को EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जानिए EMI का पूरा हिसाब

Tata Harrier Down Payment Price : प्रिमियम फीचर वाली कार खरीदने का प्लान (Tata Harrier )कर रहे हैं और ऐसे में आपका बजट कम है तो आज हम आपको ऐसी कार की जानकारी देने जा रहे हैं जो आप लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको दमदार इंजन मिल  जाएगा। आइए जानते हैं कि इस कार की  खरीद करने पर आपको कितनी डाउन पेमेंट देनी होगी। 

 
Tata Harrier Down Payment Price :इस धमाकेदार गाड़ी को EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जानिए EMI का पूरा हिसाब

Trending khabar TV (ब्यूरो) : टाटा हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है। खरीदने का मन बना रहे हैं। ऐसे में आपके पास कार की पेमेंट (Tata Harrier Payment )करने के लिए कैश नहीं है तो आपको परेशान  होने की जरूरत नहीं हैं अब आप इस कार को किस्तों के जरिए खरीद कर अपना बना सकते हैं। ऐसे में आपको  इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि इस कार पर मिलने वाली EMI का पूरा हिसाब खबर के माध्यम से। 

Tata Harrier on EMI


टाटा की इस कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.25 लाख रुपये तक जाती है। टाटा हैरियर एक डीजल कार है। इस कार का एडवेंचर प्लस वेरिएंट इसका टॉप-सेलिंग मॉडल है। इस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 24.88 लाख रुपये (Tata Harrier ki keemat) है। टाटा की इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। इस गाड़ी को कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में आप प्रिमीयम कार लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं। वहीं अलग-अलग शहरों में कार की कीमत भी अलग हो सकती है।

 

EMI पर कैसे खरीदें Tata Harrier


टाटा हैरियर एक डीजल कार है। टाटा हैरियर के एडवेंचर प्लस वेरिएंट को खरीदने के लिए इस कार की कीमत का करीब 10 फीसदी डाउन पेमेंट के रूप में जमा करवाने होंगे। इसमे आपको फीचर भी कमाल के मिल रहे हैं। अगा आप इस कार की खरीद करते हैं तो आपको इस 22.38 लाख रुपये का लोन मिलेगा। यह भी जान लें कि  कार लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर आधारित होगा।  आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तभी आपको इस कार पर बेहतर लोन दिया जाएगा। ऐसे में आप इस कार की खरीद आसानी से कर सकते हैं।  

टाटा हैरियर के एडवेंचर प्लस खरीदने के लिए करीब 2.50 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Tata Harrier Down Payment Price)के रूप में जमा करने होंगे। इसमें आपको डीजल वेरिएंट को लोन की किस्त कम करने के लिए इससे ज्यादा अमाउंट भी जमा की जा सकती है। ये कार इस कीमत में आपके लिए काफी बेस्ट का हो सकती है। 


टाटा की ये डीजल कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल का लोन (Tata Harrier lone Payment Price)करवाते हैं तो इस पर आपको बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इस लोन पर आपको हर महीने 55,700 रुपये बैंक को EMI के रूप में जमा करने होंगे। कार में आपको फीचर भी कमाल के मिल सकते हैं।   


टाटा हैरियर खरीदने के लिए 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 46,450 रुपये की किस्त (Tata Harrier lone Payment Price)जमा करनी होगी। बता दें कि ये  पांच साल के लिए लोन के ऊपर  लिया जाएगा।  
वहीं अगर आप  टाटा हैरियर कार की खरीद करना चाहते हैं तो और आप इस पर  छह साल के लिए लोन लेने पर 40,350 रुपये की किस्त जमा करनी होगी। 


सात साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज टाटा की कार पर हर महीने 36,000 रुपये की किस्त (टाटा हैरियर ऋण भुगतान मूल्य)जमा करवानी होगी। कंपनी ने इस कार में कई जबरदस्त फीचर दिए हैं। इसका इंजन दमदार है। अगर आप इस कार की खरीद करते हैं तो ये कार आपको लिए काफी बेस्ट हो सकती है।