Movie prime

iPhone Camera में कंपनी करने जा रही है बड़ा अपडेट,  मिल सकते हैं iOS 18 फीचर 

iPhone Camera Update : अगर आप भी आईफोन यूज  कर रहे हैं तो जल्द ही कंपनी आपको गुड न्यूज देने वाली है। बता दें कि लिए कंपनी  जल्द ही फोन में  बड़ा अपडेट करने जा रही है। इस अपडेट के साथ ही आपको फोन में फीचर भी अनोखे मिल सकते हैं। जिसके बाद कैमरा कंट्रोल (iPhone camera update)पूरी तरह से बदल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
iPhone Camera में कंपनी करने जा रही है बड़ा अपडेट,  मिल सकते हैं iOS 18 फीचर 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जल्द ही कंपनी फोन के कैमरे को लेकर बड़ा अपडेट लाने जा रही है। बता दें कि iPhone मॉडल्स में कंपनी iOS 18 फीचर लाने जा रही है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को फोन में एआई (camera app redesign)फीचर मिल सकते हैं। साथ कैमरा क्वालिटी भी काफी शानदार रहने वाली है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि कंपनी फोन के कैमरे में बड़ा अपडेट  ला सकती है। आइए जानते हैं खबर में  माध्यम से। 


कैमरा का बदलेगा डिजाइन


नए iOS में एक नया कैमरा ऐप डिजाइन होगा।  हाल ही में एक नए रिपोर्ट से जानकारी मिली हैं कि Front Page Tech द्वारा हाल ही में एक YouTube वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैमरा ऐप अपडेट (stable video recording)के बाद थोड़ा अलग दिखाई देगा। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल के मेन्यू (Vision OS-inspired menu)में देखने को मिलेगा। रीडिजाइन से कैमरा एप्लिकेशन Vision OS सॉफ्टवेयर में देखे गए मेन्यू जैसी लग रही है।

iPhone camera update


यही नहीं iOS 18 में कैमरा कंट्रोल स्क्रीन के नीचे की तरफ वीडियो और फोटो के बीच स्प्लिट किया गया है। पहले मिलने वाले फीचर की  तुलना में नए अपडेट के बाद कैमरा क्वाललिटी काफी शानदार होने वाली है। फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर(AI features in iPhone) भी मिल सकते हैं। इसके अलावा स्वाइप करने पर खास कंट्रोल (new camera controls)मेन्यू में यूजर्स को एक स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करने, टाइमर चालू करने और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिल रही है।

बिल्ट-इन इमोजी नए फीचर्स


नये  अपडेट के साथ आपको आईफोन पर प्रायोरिटी नोटिफिकेशन (priority notifications)के  नाम का एक नया फीचर मिल सकता है।  यह भी जान लें कि फिलहाल कंपनी iOS 18 के साथ भी कई और नए फीचर्स की पेशकश करने की तैयारी में लगी हुई है। कंपनी का कहना हैं कि इस  नये अपडेट के जरिए फोन में ग्राहकों को एआई फीचर का मजा मिल सकता है।  जिसके बाद यूजर्स अपना एक भी नोटिफिकेशन को मिस नहीं  कर सकेंगे। इस अपडेट में यूसर्ज को  नए बिल्ट-इन इमोजी भी मिल सकते हैं।  कंपनी इन्हें iOS 18.3 या 18.4 अपडेट (iOS 18.3 features)में ऐड कर सकती है। यूजर्स अपनी फोटो पर इन इमोजी को बदल-बदल कर फोटो पर लगा सकते हैं।