Movie prime

Tata की इस एसयूवी की सबसे धांसू खूबियां, जो इसे बनाती है बेहद खास  

Tata Curvv : टाटा की इस एसयूवी ने लॉन्च से पहले ही मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों में खलबली मचा दी है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो अभी तक किसी और C-सेगमेंट एसयूवी में नहीं मिलते हैं। आइए जानते हैं इस बारे मे खबर के माध्यम से।

 
Tata की इस एसयूवी की सबसे धांसू खूबियां, जो इसे बनाती है बेहद खास  

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में एक Tata Curvv पेश करने वाली है। ये मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में बाकी सारी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है।यह एसयूवी धाकड़ फीचर्स के साथ एंट्री लेने वाली है। आइए जानते हैं (tata curvv transmission)इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से।

मिलेगा फ्लश डोर हैंडल फीचर


अगर आप ये मिडरेंज में कोई बेस्ट एसयूवी लेने के बारे मे सोच रहे हैं तो टाटा कर्व पहली सी-सेगमेंट एसयूवी होगी जिसमें फ्लश डोर हैंडल जैसा फीचर दिया जाएगा। फिलहाल यह फीचर डी-सेगमेंट की महिंद्रा एसयूवी 700 में उपलब्ध है। इसके किफायती वैरिएंट में मैनुअल फ्लश डोर हैंडल (tata curvv specifications)मिलते हैं, जबकि ऊंचे वैरिएंट में ऑटोमैटिक एक्सटेंडिंग हैंडल मिलते हैं।उम्मीद है कि टाटा कर्व के ऊंचे वैरिएंट में फ्लश फिटिंग डिजाइन के साथ ऑटोमैटिक डोर हैंडल दिए जाएंगे

ड्राइविंग को बनाएगा बेहतर


टाटा की इस एसयूवी में मिलने वाला अगला उपयोगी फीचर इलेक्ट्रिक टेलगेट( tata curvv price) है। टाटा कर्व का ये फीचर आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। लॉन्च के समय, कर्व अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती और एकमात्र एसयूवी होगी जो यह फीचर प्रदान करेगी। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस फीचर को केवल ऊंचे मॉडलों में ही पेश करेगी।


इंफोटेनमेंट सिस्टम 
आपको बता दें कि टाटा कर्व में मिलने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शानदार होगा। कंपनी अपनी आगामी एसयूवी में 10।25-इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है। इसमें आपको धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं।इस एसयूवी का डिस्प्ले लग्जरी कारों में भी देखने को (tata curvv engine options)नहीं मिलता। एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले का उपयोग करने वाले ग्राहक नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स/एप्पल मैप्स को मिरर कर सकते हैं।