Diesel SUV under 10 Lakh : ये हैं बेस्ट धमाकेदार डीजल SUV, माइलेज में भी जबरदस्त, चट्टान जैसी मिलेगी मजबूती
Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई चाहता हैं वह बेस्ट माइलेज कार(Diesel SUV under 10 Lakh ) की खरीद करें। ऐसे में वह जब भी कार खरीदने के लिए जाता है तो ये जानकारी जरूर हासिल करता है कि कार की माइलेज कैसी है। अगर आप ऐसी ही कार की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए धांसू कार की लिस्ट लेकर आए है। इनमें आपको इंजन भी दमदार मिल जाएंगे साथ ही इनकी माइलेज भी जबरदस्त है। अगर आपको बजट की दिक्क्त नहीं हैं तो इन कार को 10 लाख रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की नई XUV 3XO एक दमदार SUV है। ये एक शानदार कार है। कार की लुक शानदार है। साथ ही इसकी बॉडी भी मजबूत मिलेगी। कार में मिलने वाला इसका इंजन कार मे जाने फुकने का काम करता है। इसका इंजन इतना दमदार है कि हर मौसम में ये बेहजतर परफोर्मेंस करता है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन(Mahindra XUV 3XO ka engine) में उपलब्ध मिल रही है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं इसके डीजल इंजन (Mahindra XUV 3XO maileage)के बारे में। इसमें 1.5 L Turbo (CRDe) डीजल इंजन लगा है जो 85.8 kW की पावर और 300 Nm टॉर्क से लैस है। इसका मैन्युअल गियरबॉक्स 20.6 km/l की माइलेज और 6 AutoSHIFT+ देता है 21.2 km/l की माइलेज देता है।
कार की कीमत
कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो महिंद्रा XUV 3XO के MX2 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra XUV 3XO ki keemat)9,98,999 रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी में आपको स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है, 5 लोग इस कार में आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर देखा जाए तो इस कार में 6 एयरबैग्स के साथ , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी आपको मिल जाता है। साथ ही कार में EBD की भी सुविधा मिलती है। डेली यूज़ करने के लिए ये कार बेहतर है। लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए ये कार निराशा का मौका नहीं देती।
Tata Nexon Diesel का दमदार डिजल इंजन
टाटा नेक्सन डीजल भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत(Tata Nexon Diesel car ke ke rate) 10,99,990 रुपये है। Nexon Diesel Pure 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है जोकि हर मौसम में काफी बढ़िया प्रदर्शन करता है। एक लीटर में ये SUV 24km का माइलेज निकाल देती है। सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिली है, इसमें ग्राहको की सेफ्टह के लिए 6 एयरबैग्स दिए है।, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा भी आपको इसमें मिल जाती है। कार का लुक और डिजाइन इतना क्लासी हैं कि ग्राहक भी इसके दिवाने हुए जा रहे हैं। ये कार आपको भर-भर के फीचर (Tata Nexon Diesel car ke features)ऑफर कर रही है। इसमें आपको स्पेस भी काफी अच्छा खासा मिल रहा है। लंबी दूरी का सफर करने वालाो के लिए ये कार निराशा का मौका नहीं देती।
ये भी पढ़ें- Best Used Cars : बाइक पर क्यों सहें सर्दी की मार, मामूली सी कीमत में घर लाएं धाकड़ कार
Mahindra Bolero me की कीमत
महिंद्रा की बोलेरो एक जबरदस्त कार हैं हर कोई इस कार का दिवाना है। भारत में इस कार को बेहद पंसद किया जाता है। कार की कीमत (Mahindra Bolero car price)9.79 से 10.91 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। कार में अनोखे फीचर दिए गए है। इसमें 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आपको 1999 cc का डीजल इंजन मिल रहा है। ये दमदार इंजन 55.9kW की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सेफ्टी तौर पर इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स (Mahindra Bolero car me features)शाामिल किए है। भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर ये कार आसानी से निकल जाती है। एक रफ एंड टफ सॉलिड SUV है। इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर भी मिल जाएंगे।