Movie prime

Tata Nexon EV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, हाथ से जाने ना दें सुनहरा मौका 

Nexon EV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। यह भी बता दें कि अब आप  इसे कम कीमत(Tata Motors) में खरीद सकते हैं क्योंकि टाटा मोटर्स इस कार की खरीद करने वाले ग्राहको को छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये सबसे मोस्ट पॉपुलर कार है। इसमें ग्राहको को जबरदस्त फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं  विस्तार से। 
 
Tata Nexon EV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, हाथ से जाने ना दें सुनहरा मौका 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में सीएनजी कार की तुलना में हर कोई इलेक्ट्रिक (Tata Nexon EV)कार की खरीद करना बेस्ट मानता है। क्योंकि ये कार सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा किफायती होती है। ये कार बीना सीएनजी के ही हाइवे पर दौड़ लगाती नजर आती  है। अगर आप इस महीने में Nexon EV इलेक्ट्रिक कार खरीद कर घर लााना चाहते हैं तो कंपनी इस कार की खरीद पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत की डिटेल।

Tata Nexon EV पर 3 लाख का डिस्काउंट


जानकारी के  मुताबिक अगर आप Tata Nexon EV खरीदना चाहते हैं तो इस पर कंपनी बंपर (tata Nexon EV par discount offer)ऑफर पेश कर रही है। कार की खरीद करने पर इस पर सीधे 3 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। यह भी बता दें कि कंपनी अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। लेकिन यह भी जाने लें कि इस छूट को फायदा आप स्टॉक खत्म होने तक ही ले सकते हैं। कार में आपको फीचर  भी मिल रहे हैं।  

 

Tata Nexon EV कीमत और फीचर्स


Nexon EV की कीमत की जानकारी लेते हें तो इसकी  एक्स- शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है। मिलने वाले  3 लाख रुपये का डिस्काउंट अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। ऐसे में ये कार कम कीमत(tata Nexon EV ki keemat)में आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकती है। इसमें आपको दमदार बैटरी भी मिल रही है। 


Tata Nexon EV की शाानदार रेंज

 

अगर आप डेली यूज के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो यTata Nexon EV डेली यूज़ के लिए एक अच्छी यूएसवी  है। कंपनी का कहना हैं कि ये कार फुल चार्ज में यह  465 किलोमीटर की रेंज (Tata Nexon EV ki range)दे सकती है। इस कार में आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिल रहा है। कार को चार्ज करने के लिए इसमें आपको का  एक बड़ा प्लस पॉइंट मिल रहा है। कार को फुल चार्ज होने में केवल 56 मिनट लगते हैं। सिर्फ 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। खास बात ये है कि इसमें V2V चार्जिंग फीचर (Tata Nexon EV ka features)दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के चार्जर से भी इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 


Tata Nexon EV की बैटरी 


इतना ही नहीं इस गाड़ी को किसी गैजेट की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें कार मे जगह की भी कोई कमी नहीं हैं। वहीं कार  में मिलने वाली  बैटरी (Tata Nexon EV की बैटरी)भी बेहद पावरफुल हैं। देखा जाए जो इस कीमत में ये कार आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है।