Movie prime

TATA का बड़ा धमाका, आधे कर दिए इन इलेक्ट्रिक कारों के दाम
 

New Prices For Mg Ev : आज के बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के चलते लोग इलेक्ट्रक वाहनों की तरफ अधिक रूचि दिखा रहे हैं। अगर आप भी इन दिनों में कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने  के बारे में सोच रहे हैं तो ये टाइम आपके लिए बिल्कूल सही हो सकता है। इस समय में आप ये कारें खरीदकर मोटी बचत कर सकते हैं। दरअसल, आपको बता दें कि एमजी ने नई स्कीम लॉन्च की है। आइए जानते हैं इस बारे मे।
 
 
TATA का बड़ा धमाका, आधे कर दिए इन इलेक्ट्रिक कारों के दाम

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कारों पर ऑफर्स की बरसात कर दी है। आपको बता दें कि एमजी की इस नई स्कीम के तहत अपनी ईवी की कीमतों को सस्ता कर दिया है।यह योजना इसलिए फायदेमंद है क्योंकि ग्राहकों को केवल(new prices for mg ev) उतना ही बैटरी किराया देना होगा जितना वे वाहन को चलाएंगे।आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

इन मॉडल्स की कीमत


MG Comet EV की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (ओरिजनल कीमत 7 लाख से शुरू) रखी गई है। वहीं, दुसरी और MG ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपये (ओरिजनल कीमत 19 लाख से शुरू) रखी गई है और इसके लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये का(mg zs ev at 14 lakh rupees) किराया देना होगा। इसके अलावा JSW MG Motor ने यह भी बताया कि ग्राहक तीन साल बाद अगर वे इस वाहन को वापस बेचना चाहे हैं तो उन्हें निश्चित तौर वाहन की कीमत का 60 प्रतिशत वापस कर दिया जाएगा।


EV अपनाने को देगा बढ़ावा 


आपको बता दें कि JSW MG Motor इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, ने(mg motor baas scheme) कहा, “BaaS के साथ, हमने आसान ओनरशिप के लिए एक मंच तैयार किया है। अगर यह योजना सफल होती है तो, हम इसके लाभों को Comet और ZS मॉडल तक बढ़ा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह अनूठा स्वामित्व मॉडल देश में EV अपनाने को बढ़ावा देगा