Tata की इस धांसू कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इंजन भी दमदार
Tata Punch Discount December : कार चलाने के शौकीन लोगों के लिए शानदार खबर है। आप कम कीमत वाली कार की (Tata Punch)तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा की कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट मिल रहा है आप कम कीमत में कार खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इस बारे में।
![Tata की इस धांसू कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इंजन भी दमदार](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/af0f432887f471660cb126847b2d442c.jpg)
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में कारों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कार कंपनी भी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए समय-समय पर अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर लाती रहती हैं। कुछ कार कंपनियां तो अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भी तगड़े डिस्काउंट (Tata Punch Discount) का सहारा लेती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब टाटा भी अपनी धांसू एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर आप लाखों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत के बारे में खबर के माध्यम से।
फटाफट उठा लें मौके का फायदा-
ऑटो कार इंडिया कंपनी धांसू कार पर इस महीने 1.55 लाख रूपये तक का डिस्काउंट (best compact SUV discount offer)ऑफ़र कर रही है। Punch SUV के MY2023 मॉडल को आप पिछले महीने के मुकाबले 40,000 तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी यह ऑफर ग्राहकों को इसलिए भी दे रही है क्योंकि आने वाले साल में इस कार की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आपका यह कार खरीदने का सही मौका है। 1.55 लाख रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए आप इस गाड़ी को पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में अपने घर ला सकते हैं। बता दें कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग सवा छह लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Punch की कीमत और दमदार इंजन -
कार में आपको इंजन से लेकर और कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ मिल जाता है। मौसम चाहे जैसा भी हो इस कार इंजन हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस देने मे सक्षम है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है । कार में इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस कार का इंजन दमदार होने के साथ ही माइलेज के मामले में भी बेहद आगे है। इस कार की कीमत लगभग 6.13 है।
टाटा पंच Pure के फीचर्स भी हैं कमाल के-
पंच कार में फ्रंट 2 एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है। कार में ,15 इंच के टायर्स दिए गए हैं। कार में दमदार इंजन भी आपको देखने को मिल जाता है। यह इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग (Key के साथ, रियर पार्किंग सेंसर, ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग जैसे फीचर्स (tata punch features)भी शामिल किए गए हैं। इस कार को भारतीय बाजार में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सुरक्षा के लिहाज से यह कार काफी बेहतर है, जिसके कारण इस कार को ग्राहक भी बेहद पंसद करते हैं। कई एडवांस फीचर कार में शामिल किए गए हैं। छोटी फैमिली व लॉन्ग टूर ट्रेवल के लिए भी यह कार एकदम बेस्ट है।
Safari और Harrier पर सबसे धांसू डिस्काउंट -
इस महीने में आप अच्छे फीचर वाली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा सफारी या हैरियर कार बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इन कारों को खरीदने पर आप लाखो रुपये की भारी बचत कर सकते हैं। इन महीने में आप इन दोनों कारों पर 3.70 लाख रुपये (tata punch price) तक की बचत कर सकते हैं। आप कम कीमत में कार खरीद कर अपना बना सकते हैं।
स्टॉक के कारण मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
इस महीने आप टाटा की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो इस कार पर भी आपको डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार के मॉडल पर ग्राहकों को 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। दूसरी तरफ MY2024 हैरियर और सफारी पर 45 हजार रुपये तक की (tata discounts) बचत कर सकते हैं। टाटा की इस कार में कम कीमत में कई शानदार फीचर आपको मिल रहे हैं। यह ऑफर 2023 में बने मॉडलों पर डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है, यह 2.70 लाख रुपये तक है। इन गाड़ियों के स्टॉक के कारण कंपनी ने इन पर डिस्काउंट दिया है।