Movie prime

Smartphone Tips and Tricks : इन टिप्स को फॉलो कर बचा सकते हैं फोन की बैटरी लाइफ, चेक करें डिटेल

Smartphone Tips and Tricks : सर्दियों के मौसम में अक्सर देखने में आता है की सर्दी (how to increase battery life in winters)की वजह से फोन  बैटरी बैकअप  देना बेहद कम कर देता है। ऐसे में आप भी अपने फोन को बार-बार चार्ज करने से परेशान हो जाते हैं फिर भी आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आप अपने फोन को बार -बार चार्ज पर लगाते हैं इससे आपके फोन पर भी बुरा असर देखने को मिल जाता है। आपको फोन के खराब होने तक की नौबत आ जाती है। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 
Smartphone Tips and Tricks : इन टिप्स को फॉलो कर बचा सकते हैं फोन की बैटरी लाइफ, चेक करें डिटेल

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  आज के समय में स्मार्टफोन का सभी यूज करते हैं ऐसे में कई लोग अपने फोन की बैटरी को लेकर काफी परेशान रहते हैं। क्या आप भी अपने फोन की जल्दी खत्म होने वाली परेशानी का सामना कर रहे हैं । हम आपके आज आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स (Smartphone Tips and Tricks)लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी फोन की  जल्दी खत्म होने वाली बैटरी से छुटकारा पा लेंगे। आइए जानते हैं खबर में।

 

 

 
 

फोन को  गर्म रखें

 


कुछ लोगो का मनना है की फोन के गर्म  होने पर इसकी बैटरी(how i do it to increase battery health) को सबसे ज्यादा नुकसान पहुचता  है लेकिन ठंड के मौसम में स्मार्टफोन को ठंड से बचाने के लिए आप फोन को  अपनी जैकेट या कोट की जेब में रखें ताकि ये ज्यादा ठंडा न हो जाए। इससे फोन का टेम्परेचर स्टेबल बना रहता है। यह भी ध्यान रखें कि फोन को सीधे हीटर या गर्म हवा के सामने  न लाएं, क्योंकि ज्यादा गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे आपका फोन भी खराब हो सकता है। 

 

बैटरी सेविंग फीचर

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में बैटरी सेविंग या ऑप्टिमाइजेशन फीचर मिलने लगा है। इसे एक्टिवेट करके बैटरी (how to take care of batteries in winter)की खपत को कंट्रोल में  किया जा सकता है। यह फीचर बैकग्राउंड में चलने वाले अननेसेसरी ऐप्स को बंद कर देता है और इससे  बैटरी की खपत भी  कम  होने लगती है। इस फीचर का इस्तेमाल  करके भी आप फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

बैकग्राउंड अपडेट्स 


आजकल कुछ फोन्स में डीप स्लीप के नाम से  एक खास फीचर(how to store a battery for winter) मिलने लगा है। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो ये फीचर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। ये फीचर ऐसे ऐप्स जिन्हें आप यूज  नहीं कर रहे हैं, उन्हें ऑफ कर देता है। साथ ही, ऐप्स के बैकग्राउंड अपडेट्स को भी डिसेबल कर देता है। इससे न केवल बैटरी बचेगी बल्कि फोन की परफॉर्मेंस भी जबरदस्त  बनी रहती है।