Movie prime

Smartphone Tips and Tricks : ठंड के मौसम में ये ट्रिक करेगी कमाल, कर सकेंगे फोन का सही से यूज

Smartphone Tips and Tricks : ठंड में फोन यूज करने का ये तरीका 90 प्रतिशत लोग  (Smartphone Tips) नहीं जानते होंगे। अगर आप भी ठंड के मौसम में फोन का सही यूज करना चाहते हैं तो हम आपको आसाना सी ट्रिक के बारे में बताएंगे। जिसको फॉलो कर आप भी स्मार्टफोन का सही से यूज करने लगेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Smartphone Tips and Tricks : ठंड के मौसम में ये ट्रिक करेगी कमाल, कर सकेंगे फोन का सही से यूज

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दियों का मौसम आते ही लोगो की जरूरते भी बढ़ने लगती हैं ऐसे में लोगो को ठंड से बचाव करने के लिए कई कपडों को पहना पड़ता हैं और कुछ लोग तो आने जाने के सफर के लिए हाथों में दस्ताने भी पहनते हैं। ऐसे में उन लोगो को फोन यूज करने में दिक्कत आती हैं और उन्हें फोन का यूज (Smartphone uges tips)करने के लिए बार-बार हाथों से दस्तानें उतारने पड़ते हैं। अगर आप भी ऐसे ही परेशानी से जुझ रहे हैं तो हम आपको हिडन ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसे अपना कर आप कड़ाके की ठंड में भी फोन का आसानी से यूज कर सकेंगे। आइए जानते हैं खबर में।

 

 

 

 

 

इस कारण से आती है फोन यूज करने में दिक्कतें 


आपको बता दें कि जब भी हम अपनी उंगलियों से स्मार्टफोन चलाते हैं तो फोना की टचस्क्रीन को हमारी उंगलियां (Smartphone uges tips in winter)सिग्नल भेजती हैं। ऐसे में अगर हम दस्तानें पहन कर फोन का यूज करते हैं तो फोन की स्क्रिन को सिग्नल सही तरीके से नहीं मिल पाते हैं और फोन की स्क्रिन काम करना बंद कर देती है। जिसके कारण हम फोन का सही से यूज नहीं कर पाते हैं।   


ग्लव्स मोड फीचर 
जो लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं उन में से कुछ लोगो को तो इस बात की जानकारी नहीं होती है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आजकल  ‘ग्लव्स मोड’ भी आने लगा है। 90 प्रतिशत लोग इस बात से आज तक भी अंजान है। फोन में आने वाला  यह शानदार फीचर स्क्रीन की सेंसिटिविटी को काफी ज्यादा बढ़ा देता है, जिससे आप ग्लव्स पहनकर भी बिंदास फोन यूज कर सकते हैं। 

ग्लव्स मोड ऑन करने का तरीका 


ग्लव्स मोड का यूज  करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
इसके बाद एक्सेसिबिलिटी सर्च करें और नीचे स्क्रॉल करके ‘एक्सेसिबिलिटी’ या ‘कन्वीनियंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां से ग्लव्स मोड(Smartphone gloves mode features) को ऑन कर लें  


फोन में ग्लव्स मोड  ऑन करने के लिए क्या करें  


कुछ यूजर्स के स्मार्टफोन में ये ग्लव्स मोड(Smartphone gloves mode features) नहीं है तो  उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप Google Play Store से कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स इनस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप्स को आप ग्लव्स मोड की तरह ही यूज में ला सकते हैं। ये  ग्लव्स मोड ऐप्स आपकी स्मार्टफोन की  स्क्रीन की सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं। अब आप ऐसे में कर ग्लव्स पहनकर भी  फोन का  यूज कर सकते हैं।

 

फॉलो करे यें टिप्स 


आपको बता दें कि मोटे ग्लव्स की तुलना में पतले ग्लव्स के साथ  यह ग्लव्स मोड(Smartphone gloves mode trick snd tips) सबसे  ज्यादा अच्छे से काम करेगा।  इसलिए ग्लव्स मोड के साथ पतले ग्लव्स  का यूज करें। यही नहीं अगर आप फोन पर कोई स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज कर रहे हैं तो ये फोन में  सेंसिटिविटी को कम कर सकता है। इसलिए हो सके तो उसे हटा कर ग्लव्स मोड का यूज करें। हालांकि ये फोन  की प्रोटेक्शन को खतरे में डाल सकता है।