Movie prime

Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर यूज करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, वरना हो सकता है मोटा नुकसान

Electric Scooter : पेट्रोल डीजल की बढती मांगो को देखते हुए अब हर कोई इलेक्ट्रिक (Electric Scooter ) स्कूटर का चयन करता है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूज कर रहे हैं तो हम आपको हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर  की बैटरी लाइक को लेकर कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे फॉलो कर आप भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन की लाइफ को बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।

 
Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर यूज करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, वरना हो सकता है मोटा नुकसान

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत तो आसमान को छूती जा रही है। ऐसे में आम आदमी के बस का नहीं रहे गया हैं कि वह पेट्रोल वाले वाहनों की खरीद कर सकें। अब वह  अपनी जरूरतों को पूरा करने  के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही खरीइने का मन बनाता है। बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी  डिमांड  में है। कुछ लोगो का मानना है कि कुछ टाइम यूज करने के बाद स्कूटर कम रेंज देने लग जाते हैं। लेकिन ऐसे में कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए स्कूटर (Electric Scooter )की परफोर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

 


स्कूटर की स्पीड 40-60kmph तक ही रखें

 


आप स्कूटर चला रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए की आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter ki speed) को एक ही रफ़्तार में चलायें। बिना कारण एक्सीलरेट  देने से बचें रहें। क्योंकि  अगर आप ऐसा  करते हैं तो आपके स्कूटर की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। और स्कूटर कम  रेंज देने लगता है।  आपको बता दें कि आप अपने स्कूटर की स्पीड 40-60kmph तक ही रखें।

टायर में रखें सही हवा का  एयर प्रेशर


समय-समय पर आपको स्कूटर के टायरों की हवा को भी चेक करते रहना चाहिए। स्कूटर के दोनों टायर्स में हवा को  एक समान और सही मात्रा में रखें । सही एयर प्रेशर से एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज भी बढ़िया मिलती है। हफ्ते में एक बार टायर्स में एयर प्रेशर सही रखें। अगर आप रोजाना गाड़ी से सफर कर कर रहे हैं तो आपको स्कूटर में  हफ्ते में 2 बार टायर्स में हवा को चेक करें। हो सके तो  इको मोड पर ही पर स्कूटर को चलाएं।  इससे एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज (Electric Scooter ki reang)भी जबरदस्म मिलती है। ऐसे में स्कूटर की बैटरी भी सही बनी रहती है। 


ज्यादा भारी सामान रखने से बचें


कुछ लोग तो अपने स्कूटर में जरूरत से ज्यादा सामान को लोड कर लेते हैं। ऐसे ज्यादा वजन की वजह से स्कूटर की बैटरी पर भी असर पड़ता है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं तो आपको ये सब करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से स्कूटर को चलाने में ज्यादा जोर लगता है और स्कूटी की बैटरी(Electric Scooter ki battrey) तेजी से कम होने लगती है। आपको कम रेंज का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्कूटर में उतना ही सामन लोड करें जितना जरूरी होता  है। स्कूटर की लाइफ भी बेहतर बनी रहती है।

 


बैटरी का रखें 80-90% तक ही चार्ज 


स्कूटर की सर्विस का भी खास ध्यान रखना चाहिए, और बैटरी को रेगुलर चेक करवाते रहें । बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने की जगह पर 80-90% तक ही चार्ज करें। इसके साथ ही बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से  बचाएं। ऐसा करने से बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ ही स्कूटर की रेंज भी बढ़ती है। बैटरी का सही (Electric Scooter ka kese rakhe dhyaan)रखरखाव करने से उसकी क्षमता बढ़ने के साथ ही लाइफ भी बढ़ती है। बैटरी की लाइफ एक और बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस प्रकार से स्कूटर को यूज में ला रहे हैं और ड्राइव कर रहे हैं। 


स्मूथ और शॉर्ट रूट का ही  चुनाव   करें।
खराब जगहों वाले रास्तों पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter ka chunav)को ले जाने से बचें और ऐसे रूट का  चुनाव करें  जहां जाम की समस्या कम हो। हमेशा स्मूथ और शॉर्ट रूट का ही  चुनाव   करें। हमेशा नेविगेशन का यूज करें। ड्राइविंग करते समय आपको हमेशा रेगनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का ही यूज  करना चाहिए। ऐसे में जब भी आप ब्रेक लगाते हैं तो  इससे ब्रेक लगाने पर एनर्जी वापस बैटरी में जाती है, जिससे स्कूटर की रेंज और में और भी अधिक बढ़ोतरी हो जाती है।