Movie prime

Smart TV Under 10K: बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ 10,000 से कम कीमत के Smart TV, दिनभर देखने का करेगा मन

Best Smart TV  :आज के समय में फोन के साथ स्मार्टटीवी भी एक जरूरत बन गई है। ऐसे में आजकल मार्केट में बहुत सस्ते स्मार्ट टीवी आ चुके हैं। अगर आप  भी इस त्योहारी सीजन में घर के लिए कोई नया स्मार्टटीवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ बेस्ट स्मार्टटीवी के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी कीमत 10,000 से भी कम है। आइए जानते हैं इस बारे में ।
 
 
Smart TV Under 10K: बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस  के साथ 10,000 से कम कीमत के Smart TV,दिनभर देखने का करेगा मन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी अपने बजट में कोई बेस्ट स्मार्टटीवी लेने का प्लान कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इस खबर में हम आपको 10,000 रुपये से भी कम में मिलने वाले कुछ बेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें ग्राहकों ने इस्तेमाल (Smart TV Under 10K)करने के बाद अच्छी रेटिंग और रिव्यू दी है।आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन टीवी के बेस्ट ऑप्शन के बारे में विस्तार से।

Kodak 32-inch की कीमत


इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है और यह एक एंड्रॉयड LED टीवी है।इस डिवाइस में एचडी रेडी रिजॉल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है।Kodak की इस टीवी में 30 वॉट के साउंड आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS-HD की सुविधा है।(Kodak 32-inch 9XPRO Series)  इस टीवी में आपको बेस्ट व्यूइंग इक्सपीरियंस मिलेगा।ये डिवाइस Android 11 OS पर काम करती है, जिसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे  ऐप सपोर्ट भी हैं।इसके साथ ही Google Assistant और 1GB RAM + 8GB ROM की सुविधा है।


VW 32-इंच देता है बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस  


इसके अलावा VW 32-इंच टीवी भी आपके लिए बेस्ट है। यह फ्रेमलेस टीवी HD रेडी LED TV है, जो कम बजट में आती है। यह VW LED TV एक शानदार रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।इसके  पावर ऑडियो और म्यूजिक इक्वलाइजर के साथ 20-वाट(Smart TV under 10K) स्टीरियो आउटपुट और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।इसमें व्यूइंग एक्सपीरियंस  को बढ़ाने के लिए पतला बेजल और सिनेमा मोड मिलता है। इस डिवाइस में म्यूजिक इक्वलाइजर, ट्रू कलर, बॉक्स स्पीकर के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है।


एसर 32-इंच टीवी है बेस्ट


इस लिस्ट में एसर 32-इंच टीवी भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।इसमें एडवांस्ड एन सीरीज एचडी एलईडी टीवी में 720p रिजॉल्यूशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।इसमें  फ्रेमलेस डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल और डायनामिक कंट्रास्ट 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल (Acer 32-inch Advanced N series HD LED TV)के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता हैं। इस टीवी में वर्चुअल सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता हैं। इस टीवी में इंटेलिजेंट सिग्नल कैलिब्रेशन और डिजिटल नॉइज रिडक्शन भी शामिल है।