Movie prime

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की प्री बुकिंग करवा लें आएं घर, ऑफर सिमित समय तक

सैमसंग गैलेक्सी S25 खरीदना (samsung galaxy) चाहते हैं तो ये खबर आप लोगो के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि फोन के फीचर और कीमत कितनी होगी।
 
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की प्री बुकिंग करवा लें आएं घर, ऑफर सिमित समय तक

Trending khabar TV(ब्यूरो) : सैमंसग का फोन खरीदने (samsung galaxy s25) का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी निर्मातो ने अपने धाकड़ प्रिमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी S25 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इस फोन को समय से पहले खरीद लेते हैं तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बता दें कि इस डिलीवरी का लाभ आप  6 फरवरी तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की अन्य डिटेल खबर में। 

सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज पर ऑफर

सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लोग फोन (Samsung's Galaxy S25 series ki kese kre booking) ऑर्डर कर रहे हैं और कंपनी उन लोगो को फोन डिलीवरी कर भी रही है। वहीं  कंपनी ने 23 जनवरी से 6 फरवरी तक प्री बुकिंग की विंडो ऑपन कर रखी है। कंपनी का कहना हैं कि उसके बाद इस फोन की सेल 7 फरवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई ग्राहक फोन की प्री बुकिंग करवाता है तो इस उसे  21 हजार रुपये तक की छूट का मौका दिया जाएगा।  इस सीरीज में आप लोगो को बढ़िया-बढ़िया फीचर (galaxy s25 ke features) मिल सकते हैं। 

Samsung Galaxy S25 Ultra के प्राइस

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी की सीरीज (samsung galaxy s25 series) में तीन फोन की लॉन्चिंग की है। इसमें पहले फोन की जानकारी लेते हैं तो एस25 सीरीज Samsung Galaxy S25 Ultra का नाम आता है। ये फोन आपको कई कलर ऑप्शन में खरीदने को मिल जाएगा। इसमें कंपनी ने  टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन दिए है। आप अपने पंसद अनुसार फोन की खरीद कर सकते है। वहीं फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इनकी कीमत (galaxy s25 price)वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रखी जा सकती है।   

Galaxy S25 Plus स्मार्टफोन की कीमत

सैमसंग की गैलेक्सी S25 सीरीज (galaxy s25 series offers) का दूसरा फोन Galaxy S25 Plus है, ये फोन आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है। फोन की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं आप इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वैरियंट को 111,999 रुपये (Galaxy S25 Plus ki keemat) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस  फोन में  नेवी और सिल्वर शैडो कलर मिल रहा है। दोनो ही कलर बेहद जबरदस्त हैं। इस फोन में आपको फीचर  इतने पंसद आएंगे की आप इसे खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। 

Samsung Galaxy S25 फोन के जबरदस्त रंग

Samsung Galaxy S25 जो कि आपको बेहद सारे रंगों में खरीदने को मिल रहा है। इसमें Icyblue, Silver Shadow, Navy, Mint कलर आपको मिल रहे है। फोन के सभी रंग बेहद खूबसूरत है। फोन के12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के प्राइस (Samsung Galaxy S25 ke rate) 80,999 रुपये है।  वहीं डिवाइस के  12GB RAM + 512GB Storage वैरिएंट को आप  92,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस कीमत पर कंपनी ग्राहकों को ढेरों फीचर भी उपलब्ध  करवा रही है।