Room Heater Safety Tips : रूम हीटर का यूज करने से पहले जान ले जरूरी बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दी का मौसम आ गया हैं ऐसे में देश के कई इलाकों में ठंड ने अपने पैर पसाने शुरू कर दिए है। अब हर कोई कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर को खरीदने के बारे में सोचता है। आपको बता दें कि रूम हीटर ठंड को दूर भगाते ही हैं पर इसका गलत यूज भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अगर आप भी रूम हीटर का यूज कर रहे है तो आज हम आपको जरूरी टिप्स (Room Heater Safety Tips)के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी रूम हीटर का सही से यूज करने का तरीका जान जाएंगे। रखें इन 7 बातों का ध्यान आइए जानते है खबर के माध्यम से।
रूम में एयर फ्लो बनाए रखें
अगर आप कमरे में रूम हीटर को ऑन करते हैं तो आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए (रूम हीटर सावधानियां )की आपका रूम पूरी तरह से बंद न हो। ऐसे में रूम में हवा पास नहीं हो पाती और रूम जहरीली गैस बन जाती है। ऐसे में आपका रूम में एयर फ्लो बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके और आपके परीवार के लोगो के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है ।
जव्लनशील चीजों से रखे दूर
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की जिस जगह पर आप रूम हीटर का यूज कर रहे हैं वहां के आस पास में कोई जलने वाली वस्तु न रखी हों। ऐसे में सबसे ज्यादा आग लगने का खतरा बना रहता है। आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। बता दें कि(Room Heater Safety Tips) आपको हीटर जलाने से पहले इसे बेड या सोफे से भी दूर रखें।
दीवार से कुछ दूरी पर ऑन करें हीटर
कुछ लोग तो हीटर को दीवार से एक (रूम हीटर कैसे इस्तेमाल करें)दम चिपकाकर भी रखें देते है लेकिन ऐसा करना भी खतरनाक होता है। ऐसे में रूम हीटर जल्दी खराब हो जाता है और आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। हो सके तो हीटर को आप सेफ और खुली जगह पर ही रखें।
पानी वाली जगह से बनाए हीटर की दूरी
हीटर को रखने के लिए आप एक सेफ जगह का चयन करें जहां पानी का संपर्क न हो। क्योकिं पानी के संपर्क में आकर रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है ऐसे में हीटर करंट भी आने लग जाता है। हीटर खराब भी हो सकता है। ऐसे में आपको पैसों का भी नुकसान हो सकता है। अगर आपको हीटर का यूज लॉक(Precautions for Room Heater) टाइम तक करना है तो हीटर को ऐसी जगह पर ही रखें जहां पानी न हो।
बच्चों से रखें दूर
जितना हो सके बच्चों को हीटर से दूर रखें। वो अनजाने में हीटर को टच कर सकते हैं। हीटर से करंट (रूम हीटर के नुकसान)भी लग सकता है। इसलिए हीटर के लिए एक अच्छी जगह चुनना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसे में बच्चों की सेफ्टी के लिए आप हीटर को बच्चों की पहुंच से भी दूर किसी सेफ जगह पर रखना चाहिए।
हीटर को रेगुलर चेक करें
अगर आप हीटर का यूज कर रहे हैं तो आपको इस बात का भी ध्यान देना जरूरी होता हैं कि हीटर की तारें समय-समय पर जरूर चेक करते रहना चाहिए। क्योंकि कई बार हीटर की तार में कट लग जाता है जो कई बार नजर में नहीं आता। ऐसे में करंट (Dangers of Room Heater) लगने का भी खतरा बना रहता है। हीटर के ऑन होने पर आपको कोई अजीब सी आवाज सुनाई देती है तो आप इसे नजरअंदाज न करें। आपकों तुरंत ही किसी इलेक्ट्रीशियन की मदद से ठीक करवा लेना चाहिए।
अस्थमां से परेशान लोग कम करें हीटर का यूज
आपको बता दें की जिन लोगो को सांस लेने में दिक्कत होती उन लोगों को हीटर का कम यूज (use of room heater)करना चाहिए। क्योंकि हीटर से निकलने वाली खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से आपको परेशानी भी हो सकती है। अगर आप हीटर का यूज करने के बारे में सोचते भी है तो आपको पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।