Renault Triber पर मिल रहा बंपर ऑफर, कम किस्तों में ले आएं घर
Cheapest 7 seater car : आप अपनी फैमली के लिए कार (Renault Triber) खरीदने का मन बना रहे है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। बता दें कि इस माह Renault Triber पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार को कम किस्तों में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : साल खत्म होने को हैं वाहन कंपनी निर्माता अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए हेवी डिस्काउंट का सहारा ले रही है। अगर आप कम कीमत में 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Renault Triber 7 सीटर कार पर कंपनी की तरफ से ईयरएंड डिस्काउंट (Renault Triber offer) चला हुआ है। कार खरीदने का यह सही मौका है। इस कार को आप किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में कार की डिटेल।
Renault Triber की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
Renault Triber की शुरूआती कीमत (best 7 sater car under 6 lakh) 5.99 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि इस कार की कीमत 8.12 लाख रुपये तक भी जा सकती है। इस कार पर कंपनी ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। ग्राहक इस कार को ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इस कार को किस्तों पर खरीदने के लिए महीने की 8999 रुपये की किस्ते भरनी होगी। इसके अलावा ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस माह कार को खरीदते हैं तो आप कम से कम 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट(best 7 sater car discount offer), 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल किया गया है। साथ ही में 20,000 रुपये का लॉयल्टी कैश ऑफर भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें की इस ऑफर फायदा 31 दिसंबर(best 7 sater lunching) से पहले उठा सकते हैं। इस कार में कई एंडवास फीचर(best 7 sater ke features) भी आपको मिलने वाले हैं।
Renault Triber का जबरदस्त डिजाइन, स्पेस और शानदार फीचर्स
आप कम कीमत में कार खरीदना चाहतें हैं तो Renault Triber एक बजट फ्रेंडली 7 सीटर कार है। इसका डिजाइन ( Renault Triber ka digine) और लुक भी बेहद शानदार है। यह कॉम्पैक्ट कार है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। कार में जगह की कोई कमी नहीं है। परीवार 5 बड़े लोग तो इसमें आसानी से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं। कार में पीछे की साइड बच्चों के बैठने के लिए भी जगह बनाई गई है, लेकिन कमी यह लगती है कि इसमें बूट स्पेस कम है, जिससे ज्यादा सामान होने पर दिक्कत पेश आती है। हमारे हिसाब से कंपनी को इस जगह को पूरी तरह स खत्म करने 3rd Row को और ज्यादा करना चाहिए ताकि यहां ज्यादा जगह बन सके।
दमदार इंजन और पावर
Triber कार में 999cc का दमदार पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। हर मौसम में इस कार का इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। कार का इंजन मैनुअल मोड पर 17.65kmpl ऑफर करता है। और ऑटोमैटिक मोड पर 14.83 kmpl माइलेज (Renault Triber ki mailege)ऑफर करता है। कंपनी का कहना है की इस कार का इंजन भले ही छोटा जरूर है पर परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है। कार में 5 लोगों के बैठने के बाद भी पावर की कमी नहीं होती सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में Dual एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिल जाती है। आपके डेली यूज़ के लिए यह Triber आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।