Refrigerator uses tips : फ्रिज यूज करते समय रखे इन बातों का खास ध्यान, वरना होगा जान और माल दोनों का नुकसान

Trending khabar TV (ब्यूरो) : फ्रिज हमारे दैनिक जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। गर्मी के मौसम में ये खाने को लंबे टाइम तक सेफ बनाए रखता है। लेकिन अगर इसका यूज से नहीं करते हैं तो ये खराब होने की कगार तक पहुंच जाता है। जिससे आपके जान और माल दोनेा को ही नुकसान होता है। अगर आप भी इसे लंबे समय तक यूज में लाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स (Refrigerator Using tips)के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप इसे सेफ रख सकते हें। आइए जानते हैं खबर में।
जरूरत से ज्यादा सामान न रखें
Refrigerator में ज़रूरत से ज्यादा और गर्म खाना या बर्तन फ्रिज में रखना (refrigerator organization)खतरनाक हो सकता है। फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान भरने पर कूलिंग सिस्टम पर दबाव बढ़ जाता है. जब फ्रिज सही तरीके से ठंडा नहीं कर पाता, तो कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे वह खराब हो सकता है और फटने की नौबत आ सकती है। इससे फ्रिज का तापमान असंतुलित हो जाता है, जिससे कंप्रेसर पर असर पड़ता है। अगर आप ऐसे हर रोज इस चीज को दोहरा रहे हैं तो ऐसे में आपको फ्रिज फट सकता है। आपको खतरनाक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
रेफ्रिजरेंट गैस
गैस के लीक होने पर स्पार्क होने का खतरा अक्सर बना रहता है, ऐसे में आपको इस बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। ये फ्रिज में फटने को कारण बन सकती है। साथ ही इसके पार्ट्स को भी चैक करना जरूरी होता है। बता दें कि फ्रिज(refrigerator tips) में रेफ्रिजरेंट गैस का उपयोग किया जाता है। जो फ्रिज को ठंडा रखने में मदद करती है। अगर गैस लीक हो रही है और उसे समय पर ठीक करवाना ही बेहतर होता है। अगर आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो फ्रिज खराब होकर फट भी सकता है।
समय-समय पर करवाएं सर्विस
फ्रिज को सही तरीके से यूज करने के लिए समय-समय पर इसकी सफाई और सर्विसिंग करनी बेहद जरूरी होती है। फ्रिज को सही तापमान पर रखें और उसमें जरूरत से ज्यादा सामान न रखें वहीं आप फ्रिज में खुली बोतलें या पानी से भरे कंटेनर रखने से फ्रिज(common tips for using refrigerator) के अंदर नमी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से फ्रिज (tips for using refrigerator)में बर्फ जमनी शुरू हो जाती है। और कूलिंग प्रक्रिया प्रभावित होती है। यह भी कंप्रेसर को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपका फ्रिज बहुत पुराना हो चुका है या उसमें बार-बार दिक्कत आ रही है, तो इसे तुरंत बदल लें। खराब फ्रिज का यूज करने से आप दुर्घटना को बुलावा देते हैं। अगर हो सके तो इसे सावधियां से बरता जाए तो आप इसे लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं।