Movie prime

रेडमी ने लॉन्च किया धमाकेदार 5जी स्मार्टफोन, कैमरा के साथ बैटरी भी पावरफुल

Redmi 14C 5G Launch Price : आप प्रिमीयम स्मार्टफोन(Redmi 14C 5G launch price)  खरीद कर घर लाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको एसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद कर अपना  बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
रेडमी ने लॉन्च किया धमाकेदार 5जी स्मार्टफोन, कैमरा के साथ बैटरी भी पावरफुल

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कम कीमत में फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश अब खतम होने को हैं। मोबाइल कंपनी निर्माता ने अपना धमाकेदार 5G स्मार्टफोन Redmi 14C मार्केट में ग्राहको की बिक्री के लिए पेश कर दिया है। इसका कैमरा जबरदस्त है। इसमें आपको कम कीमत (Affordable 5G smartphone under 10,000)में कई एडवांस फीचर का मजा मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आने वाले इस फोन में कंपनी ने ग्राहको  को क्या नया दिया है। 


Redmi 14C की कीमत और कहां से खरीदें


फोन की कीमत (Redmi 14C first sale date)की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने रेडमी का नया 14C तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू हो जाती है। जिसमें आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। डिवाइस में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज (Redmi 14C 4GB RAM 64GB storage price)वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि कंपनी ने अभी फोन पर बैंक ऑफर या लॉन्च डिस्काउंट की डिटेल्स नहीं दी हैं। आप बजट के हिसाब से फोन खरीद सकते हैं। अपनी-अपनी किमत में ये दोनों फोन ही काफी बेहतर हैं। साथ ही इनमें आपको फीचर (Redmi 14C features and specifications)भी मिल जाएंगे। 

 


Flipkart से ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे


डिवाइस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। Redmi 14C की पहली सेल 10 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। Xioami रिटेल स्टोर फोन को ऑफलाइन बेचेंगे। जबकि आप फोन को mi.com, Amazon India और Flipkart से (Buy Redmi 14C online Flipkart Amazon)ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। कंपनी  का कहना हैं कि लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसे (Snapdragon 4 Gen 2 phone under 10k)ऑनलाइन बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

 

Redmi 14C के खास फीचर्स और बेहतरीन कलर 


रेडमी के इस नए फोन में भरभर कर फीचर मिल रहे हैं। इसमें कंपनी  में अनोखे फीचर ऐड किए हैं। इसका लुक और डिजाइन इतना कमाल का हैं कि ग्राहक इसे देखते ही तुरंत खरीदने का फैसला कर लेंगे। पिछले मॉडल Redmi 13C की तुलना में कंपनी ने इस फोन को नयापन दिया है।  इसमें सबसे खास एक स्टाइलिश रियर पैनल है, जिसमें एक सर्कुलर आइलैंड शामिल है जिसमें डुअल-कैमरा सेटअप है। ये फोन कई कलर के ऑप्शन में आपको (Redmi 14C vs Redmi 13C comparison)खरीदने को मिलने वाला है। ग्राहक अपनी पंसद के हिसाब से फोन के कलर सलेक्ट कर सकते हैं। वहीं इसके कलर की जानकारी हासिल  करते हेंे तो इसमें आपको स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक कलर देखने को मिलेगा।  में आता है। जहां पर्पल और ब्लैक वेरिएंट एक स्लीक मोनोक्रोमैटिक लुक देते हैं, वहीं ब्लू वेरिएंट में एक ऑम्ब्रे फिनिश मिलती है, जो ऊपर से सिल्वर से नीचे की तरफ ब्लू में बदल जाता है।

 

फोन में बड़ा शानदार  डिस्प्ले


इसमें आपको डिजाइन भी कमाल का मिल रहा है। कम कीमत (Redmi 14C camera features)में इसमें आपको स्क्रिन भी काफी शानदार मिल रही है।  वहीं इसमें आगे की तरफ 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी ने इसे सेगमेंट में सबसे बड़ा स्क्रीन साइज बताया है। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया डिस्प्ले कम ब्लू लाइट, TUV सर्टिफाइड किया गया है, जो लंबे टाइम तक इस्तेमाल के दौरान आंखों पर कम असर डालता है। कंपनी का कहना हैं कि ग्राहक इसे खूब पंसद करने वाले हैं। रेडमी ने आखिरकार आज यानी 6 जनवरी 2025 का अपना पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च कर दिया है। 


पावरफुल प्रोसेसर


इस फोन में आपाके पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। इसमें बैटरी कमाल की है। जो आपको पूरा समय फोन यूज करने में सक्षम है।  पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है, जिसे 4nm पर बनाया गया है, जो मल्टीटास्किंग और रोजाना के कामों के लिए बेहतरीन है। फोन हाइपरओएस पर चलता है, जो एक बेहतर एक्सपीरियंस देता है। डिवाइस बैटरी लाइफ में भी बेहतरीन है, जिसमें एक दमदार 5160mAh की बैटरी है। जो 33W चार्जर के साथ आता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस (120Hz display budget smartphone)में डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो बेहतर इमेजिंग के साथ AI फीचर्स ऑफर करता है।