Movie prime

Redmi के इन धाकड़ स्मार्टफोन पर आया 11 हजार का डिस्काउंट, मौके का उठा लें फायदा

Redmi Note 13 Series Discount : रेडमी का फोन पंसद करते हैं, और फोन खरीदने  (Redmi Note 13 Series)का मन बना रह हैं, तो अब ग्राहकों को ये फोन दमदार डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीदने को मिल रहा है। अगर आप रेडमी के सीरीज की खरीदन करना चाहते हैं तो इस सीरीज के फोन आप फ्लिपकार्ट से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Redmi के इन धाकड़ स्मार्टफोन पर आया 11 हजार का डिस्काउंट, मौके का उठा लें फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी रेडमी का कोई नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने अपनी धांसू सरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसी के तहत इस कंपनी के कई फोन की कीमत में कटौती(Redmi Note 13 Series Discount) हो गई है। वहीं कंपनी रेडमी की 13 सीरीज के टॉप मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे आप  फोन मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

REDMI Note 13 5G

 

अगर आप REDMI Note 13 5G फोन खरीदते हैं तो कंपनी के इस धांसू फोन को आप (Redmi Smartphones Price Drop)15 हजार रुपये से भी  कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इस फोन  में ग्राहको को ढेरों फीचर मिल रहे हैं।  वहीं आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 20,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये फोन  अभी सिर्फ  14,542 रुपये में  बेचा जा रहा है। फोन की बैटरी कमाल  की है। जो घंटो खत्म होने का नाम नहीं लेती । HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 1 हजार रुपये की छूट और Federal Bank Credit Card EMI के जरिए 1250 रुपये की छूट (Redmi Note 13 5G Under 15K)पाने का मौका मिल रहा है। इस फोन में ग्राहको को कई एडवांस फीचर मिल रहे हैं। ये फोन Arctic White, कलर में  128 GB रैम में मिल रहा है। 

REDMI Note 13 Pro 5G पर बंपर ऑफर


 REDMI Note 13 Pro 5G पर भी फ्लिपकार्ट बंपर (Redmi Note 13 Pro Discount) ऑफर दे रहा है। ये फोन कंपनी ने 28,999 रुपये में पेश किया था । लेकिन अब फोन की कीमत में कटौती हो गई है। कंपनी  का कहना हैं इस फोन को अब यूजर्स आसानी से खरीद सकते है। फोन में फीचर भी जबरदस्त मिल रहे हैं। इस फोन का रेड कलर इतना शानदार है कि ग्राहक इसे देखते ही तुरंत इसे खरीदने का मन बना लेंगे।  अभी इस फोन को आप सिर्फ 17,946 के  दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो चुनिंदा HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 1200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं आपको इस पर  Federal Bank Credit Card EMI के जरिए 1250 रुपये का डिस्काउंट पाने का मौका दिया जा रहा है। 128 GB रैम में ये फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 

REDMI Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर हेवी डिस्काउंट


REDMI Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन Fusion Purple रंग में  256 GB रैम के साथ आपको बेहद कम कीमत में मिल रहा है। लिस्ट का आखिरी फोन तो काफी जबरदस्त छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट (Redmi Note 13 Pro+ Flipkart Offer)पर आप इस फोन को सिर्फ 22,380 रुपये अपना बना सकते हैं।  क्योंकि लॉन्च प्राइस (Redmi Note 13 Pro+ 5G Offer)से फोन पर सीधे 11 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है। इसमें 200MP का कैमरा मिलता है। इसे आप  25 हजार रुपये से भी  कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने इसे  33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन पर भी HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 1200 का डिस्काउंट मिल रहा है। Federal Bank क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए फोन पर आपको 1250 रुपये की छूट मिल रही है।