Movie prime

best smart phone : Realme GT 7 Pro लॉन्च हुआ दमदार ‘बाहुबली’ फोन, कम कीमत में ले आएं घर

Realme GT 7 Pro Launch Price and Features :रियलमी का स्मार्टफोन (Realme GT 7 Pro) पंसद करते है और कम कीमत  में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की और फायदेमंद हो सकती है। ऐसे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि मार्केट में  Realme के दमदार फोन की सेल शुरू हो गई है। सेल से आप कम कीमत में फोन को खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
best smart phone : Realme GT 7 Pro लॉन्च हुआ दमदार ‘बाहुबली’ फोन, कम कीमत में ले आएं घर

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : आज के जमाने में हर कोई फोटोग्राफी और विडीयो बनाने का शौकीन होता ही है। ऐसे में वह दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को ही खरीदना पंसद करता है। जल्द ही भारतीय बाजार में ऐसा ही एक शानदार फोन लॉन्च हो गया है। लॉन्च हुए इस फोन(Realme GT 7 Pro) में आपको 5,800mAh की बैटरी  भी दी गई है। फोन की खास बात यह है कि यह फोन पानी के अंदर भी बेहतर तस्वीरें लेने में सक्षम है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी खबर में। 

 

 

 


Realme GT 7 Pro की कीमत

 


Realme GT 7 Pro को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया जाने वाला है यह फोन स्टैंडर्ड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था लेकिन आज सेल शुरू होने के साथ ही, स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर यह मॉडल 56,999 रुपये की कीमत(Realme GT 7 Pro ki keemat) पर आपको खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है।  ज्यादा स्पेसिफिकेशन चाहने वालों यूजर के लिए, 512GB स्टोरेज वाले 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है।  Amazon सेल  पर आप इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  

शानदार लुक और डिजाइन  डिस्प्ले


यह फोन  दो कलर मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में आता है। फोन में एक स्लीक, कंटेम्पररी डिजाइन है और इसमें 6.78-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, स्क्रीन 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। डिवाइस गेमिंग, मीडिया स्ट्रीमिंग और रोजमर्रा के यूज  के लिए बेस्ट  साबित होगा। फोन का लुक और डिजाइन (Realme GT 7 Pro ks desigin )भी बेहद शाानदार है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस स्मार्टफोन को बेहद पंसद करने वाले है। 


हेवी प्रोसेसर


इस स्मार्टफोन में GT 7 Pro स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (Realme GT 7 Pro ka chip set)  भी दिया गया है, जिसमें 4.32GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला 3nm ऑक्टा-कोर CPU है। आप अगर गेम खलने का शौक रखते है तो फोन में आपको एड्रेनो 830 GPU भी मिलने वाला हैं। इससे यह फोन गेमिंग के मामले में भी बेहद आगे निकल जाता है। यह फोन आपको 12GB या 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह  डिवाइस मल्टीटास्किंग और बड़ी फाइल्स आराम से स्टोर  कर के रखने में मददगार है।

धांसू कैमरा


फोन का कैमरा सेटअप भी बेहद दमदार और उतना ही पावरफुल है, जिसमें सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप पोर्ट्रेट लेंस और बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 OIS कैमरा भी आपको देखने को मिलने वाला  है।  फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया  है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ये फोन 24fps पर 8K, 30/60fps पर 4K में रिकॉर्ड कर सकता है, जिसमें स्लो-मोशन के लिए 240fps शामिल है। पोर्ट्रेट, नाइट और अंडरवाटर जैसे फोटोग्राफी मोड फोन को और खास बना देते हैं। फोन में खास बात तो यह है कि आप कम रोशनी वाली जगहों पर भी सेल्फी लेने या फिर विडीयो भी आसानी से बना सकते हैं।