Movie prime

Poco X7 vs Oppo Reno 13 : जल्द ही लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन, चेक करें कीमत और फीचर

new smart phone launching : अगर आप कम कीमत में नये साल की शुरूआत पर न्यू स्मार्टफोन(new smart phone ) खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। जल्द ही मार्केट में पोको की धमाकेदार सीरीज लॉन्च होने वाली है। इसमें आपको एक से एक फीचर देखने को मिल जाएंगे। इन फोन की कीमत भी आपको बेहद कम हो सकती है। 

 
Poco X7 vs Oppo Reno 13 : जल्द ही लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन, चेक करें कीमत और फीचर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : नये साल की शुरूआत में कंपनी ने ग्राहको की मौज कर दी है। जल्द ही पोको कंपनी भारतीय बाजार में कम कीमत(Poco X7 vs Oppo Reno 13 ) में बेहतर फीचर वाले धांसू फोन Poco X7 और Oppo Reno 13 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको बैटरी दमदार मिल रही है। आइए जानते हैं कि इन फोन में आपको क्या-क्या फीचर मिल रहे हैं। जानते हैं फोन की कीमत की जानकारी खबर में।  

 
Poco X7 सीरीज  में शानदार कैमरा 

 

 

 

 


Poco X7 खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Poco अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Poco X7 सीरीज को मार्केट में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयारी में है। कम कीमत(Poco X7 vs Oppo Reno 13 price in india) में ये फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।  फोन में आपको अनोखे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। इसमें कैमरा (Poco X7 ka camera)शानदार होगा। वहीं फोन  की कीमत के बारे में बात करते है तो ये फोन आपको 30 हजार रुपये में खरीदने को मिल जाएंगे। इस कीमत में ये स्मार्टफोन मौजुदा फोन पर भारी पड़ सकता है। इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर भी मिल सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Bachat Days Sale : फ्लिपकार्ट लाया बेहतरीन डील, आईफोन 16 ही नहीं इन फोन पर भी मिल रहा बंपर ऑफर

 

Oppo Reno 13 सीरीज के प्राइस 


Oppo कंपनी  अपने फ्लैगशिप रेनो 13 सीरीज को(Poco X7 vs Oppo Reno 13 ka honge launch) भी 9 जनवरी को ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इस  फोन में भी आपको फीचर भरपूर मिल जाएंगे। साथ ही फोन का कैमरा जबरदस्त होगा। फोटो ग्राफी करने के लिए ये बेहतर कैमरा है। इसे भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। यह भी बता दें कि इस फोन की पूरी जानकारी कंपनी की तरफ से अभी हासिल नहीं हुई है। फोन की कीमत (Oppo Reno 13 ki keemat)की जानकारी  लेते है तो इसे कंपनी ने 32,999 में लॉन्च किया गया था। दावा किया जा रहा है रेनो 13 को भी कंपनी इस  ही कीमत में लॉन्च कर सकती है। फोन के लॉन्च होते ही ग्राहक भी इस फोन को खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। 

Poco X7 सीरीज    Oppo Reno 13


डिजाइन    X7 Pro में 6.67-इंच OLED स्क्रीन और पावरफुल कैमरे जैसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन    प्रीमियम एल्यूमीनियम फ्रेम, स्कल्प्टेड रियर पैनल, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 आई
डिस्प्ले    6.67 inch 1.5K OLED display    6.59 इंच का फ्लैट एएमओएलईडी डिस्प्ले, 2760×1256 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, और 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर    मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर    मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट, अपग्रेडेड जीपीयू
बैटरी    6,000mAh    5600mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कैमरा    dual camera 50MPprimary and 20MP shooter for selfies    50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
सॉफ्टवेयर और स्टोरेज    8GB / 12GB LPDDR4X RAM and 256GB / 512GB of storage, एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0    कलरओएस 15, एंड्रॉयड 15
ड्यूरेबिलिटी    कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i सेफ्टी    आईपी 66, आईपी68, और आईपी 69 सर्टिफिकेशन
कीमत    30 हजार रुपए हो सकती है    लगभग 32,999 रुपए हो सकती है।